25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates : बिहार में कोरोना के मामले 27 हजार के पार, अब तक 187 लोगों की मौत

Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या सोमवार को बढ़कर 187 पहुंच गयी. इस महामारी के मामलों की संख्या 27,455 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी चंपारण में दो तथा बेगूसराय, भोजपुर, पूर्णिया, शेखपुरा, सीवानएवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 187 हो गयी.

लाइव अपडेट

कोरोना महामारी : जानें... बिहार में किस जिले का क्या है हाल

पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या सोमवार को बढ़कर 187 पहुंच गयी. इस महामारी के मामलों की संख्या 27,455 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी चंपारण में दो तथा बेगूसराय, भोजपुर, पूर्णिया, शेखपुरा, सीवानएवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत के साथ प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 187 हो गयी.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जिन 187 लोगों की मौत हो चुकी है उनमें से पटना में 28, भागलपुर में 16, गया में 13, दरभंगा में 10, पूर्वी चंपारण में 09, बेगूसराय एवं मुजफ्फरपुर में 08, नालंदा, समस्तीपुर, सारण एवं सीवान में 07-07, रोहतास में 06, भोजपुर, खगड़िया, मुंगेर, पश्चिम चंपारण एवं वैशाली में 05-05, जहानाबाद एवं नवादा में 04-04, कैमूर, किशनगंज, पूर्णिया एवं सीतामढी में 03-03, अररिया, औरंगाबाद, कटिहार एवं मधुबनी में 02-02 तथा अरवल, बांका, गोपालगंज, जमुई, मधेपुरा, सहरसा, शेखपुरा एवं शिवहर जिले में 01-01 मरीज की मौत हुई है.

बिहार में रविवार की शाम चार बजे से सोमवार की शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1076 नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 27,455 हो गये हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक जो 27,455 मामले प्रकाश में आए है उनमें पटना जिले के 3894, भागलपुर के 1699, मुजफ्फरपुर के 1156, सीवान के 1107, नालंदा के 1097, बेगूसराय के 1090, रोहतास के 916, गया के 889, पश्चिम चंपारण के 882, नवादा के 857, मुंगेर के 840, समस्तीपुर के 812, भोजपुर के 753, सारण के 720, मधुबनी के 714, खगडिया के 690, पूर्वी चंपारण के 642, गोपालगंज के 638, कटिहार के 578, पूर्णिया के 556, वैशाली के 551, दरभंगा के 521, सुपौल के 516, औरंगाबाद के 494, लखीसराय के 486, जहानाबाद के 479, बक्सर के 451, बांका के 385, जमुई के 368, सहरसा के 369, मधेपुरा के 358, किशनगंज के 346, कैमूर के 315, शेखपुरा के 313, अररिया के 281, अरवल के 275, सीतामढ़ी के 250 तथा शिवहर जिले के 167 मामले शामिल हैं.

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 10,118 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 938 मरीज ठीक हुए. इस बीच बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर स्थिति का आकलन करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार को राज्य में पहुंची केंद्रीय टीम ने सोमवार को गया जिले का दौरा किया. केंद्रीय टीम ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र और सिविल सर्जन ब्रजेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस के प्रकोप पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

कोरोना संकट : पुलिस मुख्यालय ने कोरोना से ठीक हुए जवानों की मांगी सूची, जानिए वजह

पटना : कोरोना से जंग जीत चुके बिहार पुलिस के जवान अब अपना प्लाजमा डोनेट करेंगे. बिहार पुलिस मुख्यालय ने नयी पहल की शुरुआत करते हुए सभी एडीजीपी, एसपी और सभी अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि पुलिस बल में कोरोना से निजात हुए सभी कर्मियों की सूची बनाएं. ताकि उनका ब्लड प्लाज्मा थेरेपी के लिए उपयोग में लिया जा सके.

कोरोना के 349 नये मामले सामने आये

पटना : राज्य में कोरोना के 349 नये मामले सामने आये हैं. सरकार की ओर से जारी सूचना के अनुसार 19 जुलाई को कुल 349 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 18 जुलाई को 727 मामले दर्ज किये गये थे. बिहार में अब तक कुल 27455 मामले दर्ज हो चुके हैं.

अब पुलिसकर्मी करेंगे प्लाज्मा दान

पटना : कोरोना के गंभीर मरीजों को बचाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने बड़ी पहल की है. पुलिस मुख्यालय की तरफ ने ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार करने को कहा है जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब ऐसे पुलिसकर्मी प्लाज्मा दान करेंगे. जिले के सभी अधिकारियों को 'दान के लिए पुलिसकर्मियों की बनाने को कहा गया है.

संक्रमित लोगों का स्वास्थ्य निरीक्षण

औरंगाबाद : जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला योजना पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी क्यूएमआरटी, सदर बीडीओ एवं अन्य चिकित्सीय पदाधिकारियों द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित लोगों का स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया.

गया पहुंची केंद्रीय टीम

गया : स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम सोमवार की सुबह गया पहुंची. टीम ने शहर के कंटेनमेंट जोन जीबी रोड का लिया जायजा. टीम में शामिल सदस्य व अधिकारी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, अस्पताल पहुंचे हैं. टीम के सदस्य अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर रहे हैं.

आरएमआरआई में जांच हो रही शुरु

पटना : सात लैब टेक्निशियन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शुक्रवार को आरएमआरआई में कोरोना की जांच बंद कर दी गयी थी. सोमवार को एक बार फिर यहां जांच शुरु हो रही है.

राज्य में जांच सेंटरों की संख्या 55 हुई

पटना : केंद्रीय टीम को मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में जांच की सुदृढ़ व्यवस्था की जा रही है. सरकार ने निर्णय लिया है कि कोविड के लक्षण वाले संक्रमितों की अब ऑन डिमांड जांच की जायेगी. चाहे पांच लोग भी अपना जांच करायेंगे, सरकार द्वारा उनकी जांच की जायेगी. मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में जांच सेंटरों की संख्या 55 की गयी है.

नियंत्रण कक्ष की स्थापना

पटना : पीएमसीएच और एनएमसीएच में जिला प्रशासन की ओर से नोवल कोरोना वायरस नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. कोविड-19 से संबंधित आवश्यक शिकायत व सुझाव के लिए संपर्क कर सकते हैं.

बिहार के इस बड़े जेल में बढ़ रहा कैदियों की मौत का आंकड़ा

भागलपुर: विशेष केंद्रीय कारा (भागलपुर कैंप जेल) में कोरोना वायरस से लगातार हो रही कैदियों की मौत के बाद अब कोरोना ने शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में भी दस्तक दे दी है. विगत एक सप्ताह में विशेष केंद्रीय कारा के कुल पांच मौत हो चुकी है, जिसमें से चार के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. वहीं, जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा के दो जेलकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

पटना के निजी अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू

पटना के पारस अस्पताल और रूबन मेमोरियल अस्पताल में फिलहाल कोविड 19 के मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. इसको लेकर सिविल सर्जन पटना ने इन दोनों अस्पतालों को रविवार को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि अपने यहां के कम से कम 25 बेड को कोविड 19 मरीजों के लिए सुरक्षित रखें. अपने यहां कोविड 19 का इलाज शुरू कर दें.

दो आइजी सहित एक दर्जन बिहार पुलिस के जवान हुए संक्रमित

पटना : कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. निबंधन, उत्पाद व मद्य निषेध विभाग में कई अफसरों और कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया है. पुलिसकर्मियों के लगातार संक्रमण होने से बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने बचाव के इंतजाम को लेकर नाराजगी प्रकट की है. साथ ही डीजीपी को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों के बचाव के लिए समुचित व्यवस्था न होने पर आंदोलन की चेतावनी दे डाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें