Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates : बिहार में दो दिनों में मिले कोरोना के 1412 नये मामले, कुल संख्या 26 हजार के पार
Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. सरकार इससे निपटने के तमाम उपाय कर रही है. अधिकारिकों के साथ लगातार समीक्षा हो रही है और नये नये कदम उठाये जा रहे हैं. बिहार में पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव के 1667 नये मामले पाये गये हैं. नये कोरोना पॉजिटिव मामलों में शुक्रवार को 739 जबकि गुरुवार को 928 मामले पाये गये थे. नये संक्रमित 34 जिलों में पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर अब 24967 हो गयी है. वहीं पटना में छह लोगों की मौत हो गयी है.
मुख्य बातें
Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : बिहार में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. सरकार इससे निपटने के तमाम उपाय कर रही है. अधिकारिकों के साथ लगातार समीक्षा हो रही है और नये नये कदम उठाये जा रहे हैं. बिहार में पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव के 1667 नये मामले पाये गये हैं. नये कोरोना पॉजिटिव मामलों में शुक्रवार को 739 जबकि गुरुवार को 928 मामले पाये गये थे. नये संक्रमित 34 जिलों में पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर अब 24967 हो गयी है. वहीं पटना में छह लोगों की मौत हो गयी है.
लाइव अपडेट
बिहार में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का दर 62.91 फीसदी
पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 26 हजार तीन सौ 79 पहुंच गयी है. बीते दो दिनों में कोरोना के 1412 नये मामले मिले हैं. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि शनिवार को राज्य में कोरोना के 638 मरीज मरीज मिले थे, जबकि शुक्रवार को राज्य में सात सौ 74 नये संक्रमण के मामलों को पाया गया था. विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि बीते 24 घंटे में दस हजार दो सौ 76 कोरोना संदिग्धों की जांच की गयी है. अब तक 16 हजार पांच सौ 97 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या नौ हजार छह सौ दो है. अब सूबे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का दर 62.91 फीसदी है. अब तक कुल 26 हजार तीन सौ 79 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
कोविड योद्धाओं के लिए होगी सशुल्क आइसोलेशन की व्यवस्था
पटना : बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को लिखा है कि अगर उन्हें होम आइसोलेशन के लिए उचित सुविधाएं नहीं हैं, तो डॉक्टरों सहित अग्रिम पंक्ति के यौद्धाओं के लिए होटलों में सशुल्क व्यवस्था की जाये.
Tweet
पटना में नये इलाके होंगे सील
पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या लगातार बढ़ने के बाद पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल प्रशासन ने कई इलाकों को शील करने का निर्णय लिया है.
पटना पहुंची केंद्रीय टीम
पटना : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार के नेतृत्व में तीन लोगों की केंद्रीय टीम एयर इंडिया की फ्लाइट से पटना पहुंची है. टीम के सदस्य एयरपोर्ट से रवाना हो चुके है. टीम के सदस्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सचिवालय में कोरोना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक के बाद की पटना में किसी भी एक अस्पताल का दौरा करेगी. केंद्रीय टीम के गया जाने का भी कार्यक्रम है.
Tweet
आदेश नहीं माननेवाले दुकान होंगे सील
मधुबनी : जिला पदाधिकारीने जिला के सभी पदाधिकारियों के साथ लॉकडाउन की समीक्षा की. इस दौरान जिला प्रशासन के आदेश नहीं मानने वाले दुकानों को 31 जुलाई तक सील करने का आदेश दिया गया है. बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि दुकानदार प्रशासन के आदेश का उल्लंघन कर दुकान खोल रहे हैं.
Tweet
कोराना जांच नहीं होने पर सीतामढ़ी के सांसद ने लिखा पत्र
सीतामढी : राज्य में कोरोना की जांच को लेकर अब सत्तासीन दल के सांसद भी परेशान दिख रहे हैं. सीतामढी के सांसद ने जांच के लिए पदाधिकारी को पत्र लिखा है. कल सीतामढी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, उसमें कोरोना का लक्षण था, परिजन शव का कोराना जांच कराने चाहते थे, लेकिन जांच नहीं हुई.
दरभंगा में 13 जगहों पर हो रही कोरोना जांच
दरभंगा : शहर में कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए शहर में कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को कल 19 जूलाई को शहर के निम्मलिखित 13 स्थानों पर रैपिड एंटीजेन किट द्वारा कोरोना की जांच हो रही है. यह जांच 11 से 3 बजे तक तक होगी. जिन 13 जगहों पर जांच हो रही है उनमें मुकुन्दी चौधरी स्कूल, बेला हाई स्कूल, एम एल एस एम कॉलेज, हराही, सदर स्वास्थ्य केन्द्र आदर्श मध्य विद्यालय, शुभंकरपुर, राजेन्द्र भवन, लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी, लालबाग, होली क्रॉस स्कूल, दोनार, मदरसा हमीदिया, मदरसा सल्फ़िया, करमगेज, मुस्लिम स्कूल, बेंता, कमला लाइब्रेरी, लहेरियासराय व आदर्श विद्यालय,लहेरियासराय शामिल है.
आज आ रही है केंद्रीय टीम
पटना : केंद्रीय टीम एयर इंडिया की फ्लाइट से 12 बजे पटना पहुंचेगी. टीम के सदस्य पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सचिवालय में कोरोना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेगी. बैठक के बाद की पटना में किसी भी एक अस्पताल का दौरा करेगी. केंद्रीय टीम के गया जाने का भी कार्यक्रम है.
मगध मेडिकल अस्पताल में एक पॉजिटिव सहित पांच की मौत
गया. कोविड अस्पताल में शनिवार को एक युवती समेत पांच लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गयी़. मगध मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान ने बताया कि लेवल थ्री में भर्ती तीन लोगों की मौत हो गयी है़ इनमें जहानाबाद का रहनेवाला एक पॉजिटिव मरीज भी शामिल था.
जिले में कोरोना विस्फोट, 220 लोगों की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
गया : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. शनिवार को अलग-अलग जांच रिपोर्ट में 220 लोग संक्रमित पाये गये. सिविल सर्जन डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 141 लोगों की रिपोर्ट आरटीपीसीआर से जांच में पॉजिटिव आयी है.
अब निजी अस्पतालों में भी होगा कोरोना का इलाज
पटना : अब निजी अस्पतालों में भी कोरोना के मरीजों का इलाज होगा . इसके लिए डीएम कुमार रवि ने कुल बेड का 20 से 25 फीसदी आइसोलेशन वार्ड के लिए रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इच्छुक निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज के लिए सिविल सर्जन को आवेदन देने और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर जानकारी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. डीएम ने यह भी जानकारी दी कि जो मरीज निजी अस्पताल में अपने खर्च पर इलाज कराना चाहेंगे, उन्हें ही इजाजत दी जायेगी.
पटना जिले में सर्वाधिक 137 नये पॉजिटिव
पटना में छह लोगों की मौत हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिर्फ शुक्रवार को नये मामलों की सूची जारी की गयी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को पटना जिले में सर्वाधिक 137 नये पॉजिटिव पाये गये.
पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव के 1667 नये मामले
बिहार में पिछले दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव के 1667 नये मामले पाये गये हैं. नये कोरोना पॉजिटिव मामलों में शुक्रवार को 739 जबकि गुरुवार को 928 मामले पाये गये थे. नये संक्रमित 34 जिलों में पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर अब 24967 हो गयी है.