Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates : पटना एम्स में दो दिनों में कोरोना से 13 लोगों की मौत

पटना : बिहार में कोरोना जांच की संख्या एक लाख प्रतिदिन का आंकड़ा पार कर गयी है. पिछले 15 दिनों के भीतर बिहार ने जांच करने की गति को बढ़ाने का काम किया है. स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार विगत 24 घंटे में कुल 1,13,498 सैम्पल की जांच हुई है. कोरोना से संबंधित तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहे हमारे साथ..

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 10:04 PM
an image

मुख्य बातें

पटना : बिहार में कोरोना जांच की संख्या एक लाख प्रतिदिन का आंकड़ा पार कर गयी है. पिछले 15 दिनों के भीतर बिहार ने जांच करने की गति को बढ़ाने का काम किया है. स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार विगत 24 घंटे में कुल 1,13,498 सैम्पल की जांच हुई है. कोरोना से संबंधित तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहे हमारे साथ..

लाइव अपडेट

पटना एम्स में 39 नये कोरोना पॉजिटिव, 40 लोगों ने कोरोना को दी मात

फुलवारीशरीफ : पटना एम्स में दो दिनों में कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 39 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. वहीं 40 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हो गये, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को उक्त जानकारी दी.

बिहार में अब 35056 लोगों का चल रहा इलाज

पटना : बिार सरकार की ओर से जारी कोरोना संक्रमितों के ताजा आंकड़ों में दावा किया गया है कि मरीजों की संख्या में कमी आयी है. बिहार में अब सक्रिय मामले 35056 रह गये हैं.

नये मरीजों की संख्या में आयी कमी

पटना : सरकार ने कोरोना से संबंधित ताजा आंकड़ों को जारी कर दिया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार में नये मरीज मिलने की गति कम हुई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में 2187 नये मरीज मिले हैं.

नालंदा में 23 लोगों की मौत

नालंदा : जिले में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में इस बीमारी से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंगेर में कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत

मुंगेर : जिले में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में इस बीमारी से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है.

पटना में कोरोना से अब तक 96 की मौत

पटना : जिले में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में इस बीमारी से अब तक 96 लोगों की मौत हो चुकी है.

भागलपुर में कोरोना से अब तक 40 लोगों की मौत

भागलपुर : जिले में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में इस बीमारी से अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा भी पहुंचा लाख के पार

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला रोजाना तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. बिहार देश का ऐसा आठवां राज्य बन गया है जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गयी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 1 लाख 1 हजार 906 मरीज के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है.

रिकवरी प्रतिशत हुआ 67.39

पटना : बिहार में जांच की गति बढ़ने के साथ ही ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार में मरीजों की ठीक होने के मामले में भी सुधार देखा जा रहा है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 67.39 है.

अब बचे केवल 32715 सक्रिय मामले

पटना : बिहार में जांच की गति बढ़ने के साथ ही ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. बिहार में अब तक कुल 68675 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार में मरीजों की ठीक होने के मामले में भी सुधार देखा जा रहा है.

Exit mobile version