Coronavirus in Bihar : बाहर से आने वालों पर कड़ी नजर, होली के मद्देनजर पटना में अलर्ट जारी

सिविल सर्जन ने कहा कि दूसरे प्रदेशों में कोरोना संक्रमण बढ़ने और होली के मद्देनजर पटना में अलर्ट जारी कर दिया गया है. कोरोना जांच बढ़ाने के साथ ही संक्रमण प्रभावित राज्यों से आने वालों की कोरोना जांच के साथ ही 14 दिनों तक नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 15, 2021 6:16 AM

पटना. कोरोना को लेकर पटना की स्थिति अभी नियंत्रण में है. लेकिन, कुछ दिनों से दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब व छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज बढ़ने के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने मार्केट, एसोसिएशन, मॉल्स मैनेजमेंट, धार्मिक स्थलों के संचालकों से मीटिंग शुरू कर दी है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन्हें बताया गया है कि कई राज्यों में स्थिति तेजी से बिगड़ रही है. पहले भी राजधानी के हालात बहुत खराब रहे थे. इसको देखते हुए दोनों विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

कोरोना से बचाव को लेकर पटना सहित पूरे बिहार में टीकाकरण अभियान जारी है. लेकिन, लोगों में काफी लापरवाही देखने को मिली है. इससे कोरोना के मामलों में कुछ इजाफा हुआ है.

वहीं, सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि जांच टीम ने हाल ही में मार्केट एसोसिएशन, मॉल्स, मैनेजमेंट और धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों से कहा है कि कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतें.

सिविल सर्जन ने कहा कि दूसरे प्रदेशों में कोरोना संक्रमण बढ़ने और होली के मद्देनजर पटना में अलर्ट जारी कर दिया गया है. कोरोना जांच बढ़ाने के साथ ही मुंबई, दिल्ली व गुजरात समेत अन्य संक्रमण प्रभावित राज्यों से आने वालों की कोरोना जांच के साथ ही 14 दिनों तक नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version