Coronavirus in Bihar : अधिक संक्रमण वाले क्षेत्र में बनेंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन, सीमित अवधि के लिए लगेगा लॉकडाउन

कोरोना को लेकर गृह विभाग ने बुधवार को नया आदेश जारी किया. सुप्रीम कोर्ट की ओर से द प्रोपर ट्रीटमेंट ऑफ कोविड -19 मामले में सुनवाई के दौरान दिये गये आदेश के बाद राज्य के गृह विभाग ने नया संयुक्त आदेश जारी किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2021 6:03 AM

पटना. कोरोना को लेकर गृह विभाग ने बुधवार को नया आदेश जारी किया. सुप्रीम कोर्ट की ओर से द प्रोपर ट्रीटमेंट ऑफ कोविड -19 मामले में सुनवाई के दौरान दिये गये आदेश के बाद राज्य के गृह विभाग ने नया संयुक्त आदेश जारी किया है.

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी एसके सिंघल के संयुक्त आदेश के मुताबिक माइक्रो कंटेनमेंट जोन यानी अधिक संक्रमण वाले इलाकों में फिर से सीमित अवधि का लाॅकडाउन लगाने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रशासन की ओर से इसकी सूचना पूर्व में दी जायेगी, ताकि इस इलाके में रह रहे लोगों को कोई परेशानी नहीं हो.

सभी डीएम और एसपी को भेजे गये नये आदेश में कहा गया है कि कोविड संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्ती बढ़ाई जायेगी. आदेश में जिला प्रशासन और पुलिस के काम भी निर्धारित किये गये हैं. अपर मुख्य सचिव और डीजीपी ने सभी डीएम और एसपी को केंद्र के नये निर्देश का अक्षरशः पालन करने को कहा है.

आदेश में कहा गया है कार्यस्थलों, धार्मिक स्थलों, मॉल, होटल और रेस्तरां के संचालन को लेकर नयी गाइडलाइन का पालन किया जाये. इसके साथ ही सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिक-से-अधिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. वहीं, फूड कोर्ट, जलपानगृह, रेहड़ी पर लोगों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए भी अतिरिक्त पुलिस बल लगाये जायेंगे.

नये आयोजनों की अनुमति नहीं

नये आदेश में कहा गया कि जब तक बहुत जरूरी न हो, जिला प्रशासन द्वारा किसी भी उत्सव या ऐसे आयोजन की अनुमति नहीं दी जायेगी. अगर आयोजनों की अनुमति होती है तो डीएम-एसपी से लेकर थानेदार कि जिम्मेदारी होगी कि कोविड-19 के आदेश का हर हाल में पालन हो. आयोजन में इकट्ठा होने वाले लोगों की संख्या और समय का जिक्र करना अनिवार्य होगा. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन चिह्नित किये जायेंगे और जरूरत पड़ने पर उसे सील भी किया जाएगा.

राज्य में 99.13 फीसदी तक पहुंची रिकवरी दर

बिहार में कोरोना की रिकवरी दर बुधवार को बढ़कर 99.13% हो गयी. बुधवार को 76 हजार 817 सैपलों की जांच में सिर्फ 64 नये पॉजिटिव पाये गये. राज्य में अब सिर्फ 756 एक्टिव कोरोना मरीज रह गये हैं. राज्य में अब तक दो लाख 61 हजार 511 पॉजिटिव केस पाये गये हैं. इनमें से दो लाख 59 हजार 234 ठीक हो चुके हैं. वहीं, राज्य में अब तक दो करोड़ 17 लाख 41 हजार 730 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

कोरोना वैक्सीनेशन में बिहार दूसरे सप्ताह भी टॉप पर

कोरोना टीकाकरण में बिहार दूसरे सप्ताह भी टॉप पर रहा. इस बार बिहार ने 79.4% लक्ष्य हासिल किया है. पिछले सप्ताह बिहार ने 76.6% लक्ष्य हासिल किया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को 13 राज्यों की रैंकिंग जारी की गयी, जिन्होंने 65% या उससे अधिक लक्ष्य हासिल किया है. पिछली रैंकिंग में बिहार के बाद दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश था. इस बार दूसरे स्थान पर त्रिपुरा पहुंच गया है. त्रिपुरा ने 77.8% लक्ष्य हासिल किया है.

कोरोना टीकाकरण

राज्य टीकाकरण

बिहार 79.4

त्रिपुरा 77.8

मध्यप्रदेश 76.0

ओड़िशा 73.9

उत्तराखंड 73.7

हिमाचल 72.5

लक्षद्वीप 70.7

केरल 70.5

मिजोरम 70.4

छत्तीसगढ़ 69.2

यूपी 68.0

अंडमान 67.9

राजस्थान 67.2

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version