पटना . पटना जिले में 25 से 49 साल के बीच के लोग सबसे अधिक कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. आंकड़े के अनुसार पटना जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14467 हैं. इनमें 7790 कोरोना संक्रमित लोग 25 से 49 साल के बीच के हैं. यह कुल संख्या का 53.8% है.
मंगलवार को भी जो कोरोना संक्रमितों की सूची आयी है, उसमें 2380 लोगों में 25 से 49 साल के लोगों की संख्या 1304 है. इसके अलावे इस आयु वर्ग के सबसे अधिक 159 कोरोना संक्रमित विभिन्न आइसोलेशन सेंटर में एडमिट हैं.
जानकारी के अनुसार, अभी इस उम्र सीमा के लोग कोरोना वैक्सीनेशन से वंचित हैं. इसके साथ ही उन्हें अपना काम भी करना पड़ रहा है. इसके कारण इस उम्र के लोग अधिक संक्रमित हो रहे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 50 से 74 साल के लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. अभी तक इस ग्रुप के 3260 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
इसके अलावा तीसरे नंबर पर 1 से 24 साल के बीच के लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनकी संख्या 3179 है. सबसे कम 75 से 99 साल के बीच के लोग कोरोना संक्रमित हैं. इनकी संख्या मात्र 238 है. इस ग्रुप के लोगों का वैक्सीनेशन भी हो चुका है और आम तौर पर ये घर से बाहर भी नहीं निकलते हैं, जिससे कोरोना संक्रमण से बचे हैं.
कोरोना संक्रमित होने वालों में पुरुषों की संख्या अधिक है. कुल संक्रमित की संख्या 14467 में 9948 पुरुष व 4519 महिलाएं हैं. खास बात यह है कि इनमें अधिकतर महिलाएं अपने घर के पुरुष वर्ग के कारण ही संक्रमित हुई हैं.
कोरोना संक्रमित की जानकारी होने के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करायी जाती है. इसी ट्रेसिंग के कारण काफी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. सबसे अधिक कोरोना संक्रमित कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के कारण मिले.
जानकारी के अनुसार, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से 5122, हेल्थ केयर प्रोवाइडर के माध्यम से 1067, बाहर से आने वाले 7531 और निमोनिया के लक्षण पाये जाने के बाद 747 लोगों की पहचान कोरोना संक्रमित के रूप में की गयी.
Posted by Ashish Jha