Coronavirus in Bihar : बिहार में फिर डराने लगा कोरोना, तीन माह बाद पटना में मिले 100 से अधिक नये केस, चार दिनों में PMCH में तीन की मौत

पटना जिले में सोमवार को होली के दिन 106 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इससे एक दिन पहले रविवार को होलिका दहन के दिन 129 संक्रमित मिले थे. यह इस साल 24 घंटे के दौरान मिले वाले सबसे अधिक पॉजिटिव हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2021 6:04 AM

आनंद तिवारी, पटना. पटना जिले में सोमवार को होली के दिन 106 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इससे एक दिन पहले रविवार को होलिका दहन के दिन 129 संक्रमित मिले थे. यह इस साल 24 घंटे के दौरान मिले वाले सबसे अधिक पॉजिटिव हैं. वहीं, दो दिन पहले 80 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. हालांकि, मंगलवार को थोड़ी राहत दिखी.

राज्य में 29,927 सैंपलों की जांच में सिर्फ 74 कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जिनमें सबसे अधिक पटना जिले के 19 मरीज हैं.15 दिसंबर से जनवरी व फरवरी तक कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार कम होते गया. लेकिन मार्च में फिर से बढ़ोतरी होने लगी. बीते ढाई माह में संक्रमितों में इजाफा देखने को मिला है.

पटना जिले में कोरोना के एक्टिव केस 602 हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में इस समय संक्रमण का ग्राफ तीन गुनी रफ्तार से बढ़ रहा है. फरवरी के 28 दिनों में प्रतिदिन औसतन 3‍.56 कोरोना मरीज मिले थे. लेकिन मार्च में 29 तारीख तक करीब 650 से अधिक मरीज मिल चुके हैं. बीते 10 दिनों के अंदर यहां रोजाना 40 से 60 के बीच रोजाना संक्रमित मिल रहे हैं.जिले में कोरोना से मौत में भी वृद्धि देखने को मिल रही है.

होली के दिन पटना जिले के केरना कुढनी निवासी 45 वर्षीय रामप्रसाद सिंह की कोरोना से मौत हो गयी. हालत गंभीर होने के बाद परिजनों ने पीएमसीएच के कोविड वार्ड में भर्ती कराया था. यहां तीन दिन तक वेंटिलेटर पर इलाज चलने के दौरान मरीज की मौत हो गयी.

इसके अलावा शनिवार व रविवार को भी दो कोरोना मरीजों की पीएमसीएच में मौत हो गयी थी. हालांकि, डॉक्टरों के मुताबिक सभी मरीज पहले से गंभीर थे. इनमें एक को चौथे स्टेज का कैंसर था. वर्तमान में कोविड वार्ड में छह मरीजों का इलाज जारी है.

पिछले 10 दिनों में मिले मरीज

तिथि जांच राज्य में केस पटना में केस

30 मार्च 29,992 74 19

29 मार्च 70,062 239 106

28 मार्च 65,104 351 129

27 मार्च 59,031 195 80

26 मार्च 51,662 211 66

25 मार्च 52,784 258 54

24 मार्च 56,232 170 74

23 मार्च 54,658 111 50

22 मार्च 43,844 90 43

21 मार्च 53,531 126 51

इन क्षेत्रों में मिले नये संक्रमित

रविवार, सोमवार व मंगलवार को शहर के नेपाली नगर, बुद्धा कॉलोनी, शास्त्रीनगर, मीठापुर, फुलवारीशरीफ, सब्जीबाग, राजाबाजार, ट्रांसपोर्ट नगर, कंकड़बाग, हनुमान नगर, आलमगंज, बहादुरपुर, बुद्धिजीवी कॉलोनी, पत्रकार नगर, सचिवालय, गोविंद मित्रा रोड समेत अन्य क्षेत्रों में लोग संक्रमित हुए हैं. संबंधित क्षेत्रों में एक या दो मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version