Coronavirus in Bihar : 40 दिन पहले की स्थिति में पहुंचे कोरोना के नये मामले, 93.44 प्रतिशत हुआ रिकवरी रेट
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना पॉजिटिव के कुल 4002 केस पाये गये हैं. 40 दिन पहले राज्य में 13 अप्रैल को 4157 नये कोरोना मरीज मिले थे. अच्छी बात यह है कि राज्य में 23 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान 100 से भी कम नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
पटना. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना पॉजिटिव के कुल 4002 केस पाये गये हैं. 40 दिन पहले राज्य में 13 अप्रैल को 4157 नये कोरोना मरीज मिले थे. अच्छी बात यह है कि राज्य में 23 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 24 घंटों के दौरान 100 से भी कम नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस दौरान पटना जिले में भी नये कोरोना पॉजिटिवों की संख्या धीरे-धीरे घट रही है. जिले में 24 घंटे में 795 नये मरीज मिले हैं. राज्य भर में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 132590 कोरोना के सैंपलों की जांच की गयी.
राज्य के जिन जिलों में 100 से कम कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये हैं, उनमें अरवल में 28, औरंगाबाद में 72, बांका में 30, भोजपुर में 36, बक्सर में 53, दरभंगा में 96, पूर्वी चंपारण में 97, जमुई में 32, जहानाबाद में नौ, कैमूर में 23, खगड़िया में 49, किशनगंज में 78, लखीसराय में 64, मधुबनी में 88, मुंगेर में 38, नालंदा में 86, नवादा में 26, रोहतास में 26, सारण में 72, शेखपुरा में 18, शिवहर में 39, सीतामढ़ी में 53 और सीवान में 70 नये कोरोना पॉजिटिव केस पाये गये हैं.
इसके अलावा अररिया में 145, बेगूसराय में 180, भागलपुर में 123, गया में 126, गोपालगंज में 120, कटिहार में 108, मधेपुरा में 107, मुजफ्फरपुर में 195, पूर्णिया में 118, सहरसा में 119, समस्तीपुर में 169, सुपौल में 187, वैशाली में 154 और पश्चिम चंपारण जिला में 117 नये कोरोना पॉजिटिव मिसे हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों के 44 लोगों के सैंपल भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
छह मई को मिले थे 15 हजार से ज्यादा मरीज
राज्य में छह मई के बाद नये मरीजों की संख्या में कमी आनी शुरू हो गयी थी. छह मई को 15126 नये मरीज मिले थे. 7 से 11 मई तक राज्य में हर रोज 10 हजार से ऊपर नये केस मिल रहे थे. हालांकि छह मई के बाद नये मामले धीरे-धीरे कम होने लगे. सात मई को 13466 मरीज मिले थे. आठ मई को यह संख्या घट कर 12948 पर आ गयी. 11 मई के बाद 10 हजार से भी कम नये मरीज मिलने लगे. इसी तरह 21 मई तक रोज पांच हजार से ज्यादा नये मामले आ रहे थे. 22 मई से यह आंकड़ा पांच हजार के नीचे आ गया.
कोरोना का रिकवरी रेट 93.44 प्रतिशत हुआ
राज्य में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट बढ़कर 93.44 प्रतिशत हो गया. इस दौरान राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 40691 हो गयी है. इधर पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 107 लोगों की मौत हो गयी है. इधर राज्य में रविवार को एक लाख 24 हजार 175 डोज लोगों को दिया गया. इसमें सर्वाधिक 18-44 वर्ष के एक लाख 11 हजार 223 लोगों को पहला डोज दिया गया. रविवार को कुल एक लाख 20 हजार 169 को पहला डोज जबकि 4006 लोगों को दूसरा डोज दिया गया.
Posted by Ashish Jha