Coronavirus in Bihar : बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा कोरोना का नया स्ट्रेन, जानिये क्या है डॉक्टरों की सलाह
पिछले साल की अपेक्षा इस बार का कोरोना स्ट्रेन खतरनाक है. यह बच्चों को भी तेजी से संक्रमित कर रहा है. वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण साह ने कहा कि वर्ष 2020 में यूआन स्ट्रेन था, जो बच्चों को बहुत कम प्रभावित कर रहा था. लेकिन, इस बार यह खतरनाक है.
मुजफ्फरपुर : पिछले साल की अपेक्षा इस बार का कोरोना स्ट्रेन खतरनाक है. यह बच्चों को भी तेजी से संक्रमित कर रहा है. वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण साह ने कहा कि वर्ष 2020 में यूआन स्ट्रेन था, जो बच्चों को बहुत कम प्रभावित कर रहा था. लेकिन, इस बार यह खतरनाक है.
उन्होंने कहा कि अभी चार स्ट्रेन (यूके का बीवन वन 7, इंडिया का बी वन 617, साउथ अफ्रीका का बीवन 351 और ब्राजील का पी वन) प्रमुख रूप से हमारे देश में है. इससे 18 फीसदी बच्चे संक्रमित हो रहे हैं.
डॉ अरुण साह ने कहा कि उनके क्लिनिक में ऐसे कई परिवार आ रहे हैं, जिनके बच्चे पॉजीटिव हैं. बच्चों की जांच में इसकी पुष्टि हो रही है. छह महीने के शिशुओं में भी कोरोना के लक्षण देखने को मिले हैं.
बच्चों के इलाज का तरीका भी बड़ों की तरह है. इन्हें भी लक्षणों के आधार पर एजीथ्रोमाइसिन, जिंक और विटामिन देनी पड़ती है. सिर्फ दवाओं की मात्रा बच्चों के लिए अलग होती है.
सलाह
-
यदि आपके घर का कोई बच्चा बीमार है तो फिजिशिएन से संपर्क करें.
-
लक्षण दिखे तो जांच जरूर कराएं
-
खुद से एंटीबॉयोटिक या एंटी वायरल दवा कतई न दें
-
बच्चे को घर के बुजुर्ग लोगों से अलग रखें
-
ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन का स्तर मापें
-
बच्चों को बाहर न जाने दें
Posted by Ashish Jha