Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : मिले कोरोना के 3257 नये मामले, पॉजिटिविटी दर पहुंची 3 प्रतिशत से नीचे

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : राज्य में सोमवार को कोरोना के 3257 नये मामले पाये गये. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर एक लाख नौ हजार 857 हो गयी है. इधर इधर पिछले 24 घंटे में एक लाख 12 हजार 781 सैंपलों की जांच की गयी है. इस तरह पॉजिटिविटी दर घट कर 2.89% हो गयी है. अब 18 लाख 99 हजार 970 सैंपलों की जांच हो चुकी है. कोरोना से संबंधित तमाम अपडेड जानने के लिए बने रहें हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2020 11:37 AM

मुख्य बातें

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : राज्य में सोमवार को कोरोना के 3257 नये मामले पाये गये. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर एक लाख नौ हजार 857 हो गयी है. इधर इधर पिछले 24 घंटे में एक लाख 12 हजार 781 सैंपलों की जांच की गयी है. इस तरह पॉजिटिविटी दर घट कर 2.89% हो गयी है. अब 18 लाख 99 हजार 970 सैंपलों की जांच हो चुकी है. कोरोना से संबंधित तमाम अपडेड जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

जारी है सैनिटाइजेशन का कार्य

मोतिहारी: जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी कंटेनमेंटजोन में लगातार सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है.

मुंगेर के कोरोना पॉजिटिव की मौत

भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को मुंगेर हवेली खड़गपुर के रोहित कुमार (30) की कोरोना से मौत हो गयी. नाै अगस्त को उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीज का ऑक्सीजन लेबल बेहद कम था. डॉ एमएन झा की यूनिट में रोहित का इलाज चल रहा था. सुबह करीब सात बजे मरीज की मौत हो गयी. कम उम्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत का यह दूसरा मामला है. इससे पहले जेल में बंद एक कम उम्र के कैदी की मौत कोरोना से हो गयी थी. कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ हेमशंकर शर्मा के अनुसार मरीज को किसी तरह का अन्य रोग नहीं था. इसके बाद भी मरीज का ऑक्सीजन लेबल बढ़ नहीं रहा था, जिससे उसकी मौत हो गयी. मौत की जानकारी परिजनों को देने के बाद शव को कोविट प्रोटोकॉल के तरह सुरक्षित पैक करा दिया गया है.

लोदीपुर में होगी कोरोना जांच

सबौर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व मीराचक में कोरोना की जांच की गयी. दोनों जगह कुल 51 लोगों का जांच की गयी, जिसमें कोई संक्रमित नहीं पाया गया. जानकारी स्वास्थ्य केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ श्याम नारायण ने दी. उन्होंने बताया कि बुधवार को लोदीपुर क्षेत्र में जांच की जायेगी. गोराडीह स्वास्थ्य केंद्र ने ग्राम पंचायत पिथना में 30 लोगों की कोरोना जांच की. सभी लोगों का सैंपल जांच के लिए भागलपुर भेजा गया. जानकारी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फिरोज आलम ने दी.

प्लाज्मा थेरेपी मशीन इंस्टॉल, नहीं आयी टीम

भागलपुर .जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी मशीन को इंस्टॉल कर लिया गया है. अब पटना से ड्रग विभाग की टीम के आने का इंतजार हो रहा है. पत्र देने के बाद कहा गया था कि पटना से टीम अस्पताल आकर मशीन की बारिकी से जांच करेगी. इसको लेकर अस्पताल प्रबंधन ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी. अचानक टीम का आना किसी जरूरी वजह से कैंसिल हो गया. अब संभावना है जल्द ही टीम यहां आकर जांच करेगी. फिर आगे की प्रक्रिया को आरंभ किया जायेगा. अस्पताल अधीक्षक डॉ एके भगत ने बताया कि प्लाज्मा थेरेपी को लेकर प्रशिक्षण के लिए दो डॉक्टर की टीम को पटना एम्स भेज दिया गया है. वही पटना से ड्रग विभाग की टीम आयेगी. जांच के बाद टीम के सदस्य ड्रग कंट्रोलर का रिपोर्ट देगी. इसके बाद लाइसेंस लेने की प्रक्रिया को आरंभ की जायेगी.

18 दिनों में 17,648 लोगों की जांच

मुंगेर. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा अगस्त माह में कोविड-19 जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए गए निर्देश के साथ आम लोगों के लिए जांच के पूर्व शर्तों को समाप्त करने के बाद अबतक के 18 दिनों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 17,648 लोगों का कोविड-19 जांच किया जा चुका है. जबकि जिले के 151 दिनों के संक्रमण इतिहास में अबतक कुल 28,695 लोगों का कोरोना जांच किया गया है. 22 मार्च से 30 जून के बीच 101 दिनों में जहां जिले में 7,085 लोगों का कोविड-19 जांच किया गया था. जिसमें 346 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे. जबकि 1 मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी. जिसके बाद जुलाई माह के 31 दिनों में ही 3,962 लोगों का कोविड-19 जांच किया गया था. जिसमें 686 पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. जबकि इसमें 11 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो गयी थी.

सीसीसी से दो मरीज कोरोना को हरा कर गये घर

भागलपुर. सीसीसी घंटाघर से मंगलवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह से ठीक हो अपने घर चले गये. सभी की जांच डॉ अमित कुमार शर्मा ने की, सभी पूरी तरह से फिट मिले. सभी को विटामिन सी की दवा देकर एंबुलेंस से घर छोड़ा गया. ठीक होने वालों में अकबरनगर की उर्मिला देवी, सुलतानगंज के अखिलेश कुमार है. दोनों को 14 दिनों तक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घर में रहने का सलाह दी गयी. किसी तरह की परेशानी होने पर डॉक्टर से संपर्क करने के लिए कहा गया.

80 की जांच, दो पॉजिटिव

जमालपुर. प्रखंड के इंदरुख पश्चिमी पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कोरोना जांच शिविर में 80 का कोविड-19 जांच किया गया. इसमें कोरोना के 2 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगत प्रसाद ने बताया कि इंदरुख पश्चिमी पंचायत के मवि डकरा सत खजुरिया में जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें से एक स्थानीय निवासी और नप क्षेत्र जमालपुर का एक अन्य व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया. बुधवार 19 अगस्त से अगले आदेश तक जमालपुर के इस्ट कॉलोनी स्थित रेलवे के यांत्रिक निवास हॉस्टल में प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से संध्या 4:30 बजे तक कोरोना की जांच की जायेगी.

अधिकारियों ने किया कंटेंमेंट जोन का भ्रमण

असरगंज. जिलाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश पर असरगंज बाजार क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जहां कंटेनमेंट जोन के नियमों के अनुपालन को लेकर अनुमंडल अधिकारी उपेंद्र सिंह, डीएसपी रमेश कुमार, डीसीएलआर आइए अंसारी, बीडीओ अमित कुमार, सीओ अनुज कुमार झा ने पुलिस बल के साथ मुख्य बाजार का भ्रमण किया. अनुमंडल अधिकारी ने बताया कि कंटेंमेंट जोन के अंदर आने वाली सारी दुकानें बंद रहेगी. जबकि इस दौरान यहां केवल आवश्यक सेवा बहाल रहेगी. वहीं कंटेंमेंट जोन के भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने आम लोगों को मास्क पहनकर बाहर निकलने तथा कंटेंमेंट जोन वाले क्षेत्र में नहीं जाने का निर्देश दिया.

चंपारण में 200 नये मरीज मिले

पटना : चंपारण में 200, भागलपुर में 185, बेगूसराय में 164, औरंगाबाद में 136, मुजफ्फरपुर में 135, पूर्णिया में 139, सारण में 153, सहरसा में 116, अररिया में 97, कटिहार में 96, सीतामढ़ी व नालंदा में 94-94,पश्चिम चंपारण में 81, बक्सर में 71, रोहतास 67, भोजपुर में 66, गया में 64, गोपालगंज में 61, मुंगेर में 51, लखीसराय में 50, किशनगंज में 49, जहानाबाद में 46, समस्तीपुर में 45, मधेपुरा व दरभंगा में 43-43, वैशाली में 42, सुपौल में 35, अरवल में 34, सीवान में 32, खगड़िया में 31, बांका में 29, शेखपुरा में 28, नवादा में 23, कैमूर व शिवहर में 22-22 और जमुई में आठ नये केस पाये गये.

16 और की मौत, अब 558 की गयी जान

पटना : 16 और कोरोना मरीजों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से 558 की मौत हो चुकी है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में सर्वाधिक 432 नये मामले पाये गये.

4034 और हुए ठीक, अब तक 80,740 स्वस्थ

पटना : पिछले 24 घंटे में 4034 मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 80 हजार 740 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. इस तरह रिकवरी रेट बढ़कर 73.48% हो गया है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version