Loading election data...

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : ठीक हो गये 70 फीसदी मरीज, आज होगा लॉकडाउन पर फैसला

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर एक लाख चार हजार 093 हो गयी है. इनमें से अब तक 72,566 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 537 की मौत हो चुकी है. रिकवरी रेट बढ़ कर 69.71% हो गया है. राज्य सरकार लॉकडाउन को लेकर आज फैसला लेगी. पल पल का अपडेट जानने के लिए बने रहे हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 11:31 AM
an image

मुख्य बातें

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर एक लाख चार हजार 093 हो गयी है. इनमें से अब तक 72,566 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 537 की मौत हो चुकी है. रिकवरी रेट बढ़ कर 69.71% हो गया है. राज्य सरकार लॉकडाउन को लेकर आज फैसला लेगी. पल पल का अपडेट जानने के लिए बने रहे हमारे साथ…

लाइव अपडेट

औराई में नौ संक्रमित, राजखंड कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

मुजफ्फरपुर : औराई राजखंड गांव में शिविर लगाकर कोरोना जांच की गयी. इस दौरान 9 लोग पॉजिटिव पाये गये. यह जानकारी पीएचसी प्रभारी गणेश कुमार गौतम ने दी. सीओ ज्ञानानंद ने बताया कि राजखंड गांव को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. वहां बांस बल्ला लगा कर आवागमन रोक दिया है.

कुढ़नी में एक ही परिवार छह कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरपुर : कुढ़नी पीएचसी में दो दिन में हुई जांच में एक ही परिवार के छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इससे लोगों में हड़कंप मच गया. चिकित्सक ने सभी को दवाएं देकर होम क्वारेंटिन में रहने की सलाह दी. उधर, रविवार को पीएचसी में 44 लोगों की जांच में सभी निगेटिव निकले, जबकि जगरनाथपुर पंचायत में शिविर लगाकर 74 लोगों की जांच की गयी. यहां भी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी. यह जानकारी प्रबंधक आशीष मिश्रा ने दी.

86 में 10 का रिपोर्ट पॉजिटिव

सीतामढ़ी : मेजरगंज प्रखंड क्षेत्र के बसबिट्टा बाजार पर आयोजित शिविर में रविवार को 86 लोगों की जांच की गयी, जिसमें से 10 व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. रेफरल अस्पताल के प्रभारी डा केके झा ने बताया कि संक्रमित मरीजो को दवा का किट मुहैया कराते हुए होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है.

122 में दो लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया

सीतामढ़ी : सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के बोकठा में पैक्स अध्यक्ष शंभू शंकर भोला के आवासीय परिसर में रविवार को 122 लोगो की जांच की गयी, जिसमें से दो लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया. पीएचसी प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता बताया कि दवा किट के साथ संक्रमित व्यक्ति को साथ होम आइसोलेट रहने की सलाह दी गयी है.

डीएमसीएच में कोरोना संक्रमित की मौत

की मौत रविवार की सुबह करीब चार बजे हो गई. जानकारी के अनुसार महिला को गंभीर स्थिति में शनिवार को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रशासन ने लाश परिजनों को सौंप दिया. एक घंटा बाद परिजन शव लेकर गांव चले गए. उधर, ज़िला में कोरोना जांच में 58 लोग पॉज़िटिव मिले. कुल आंकड़ा अब 1655 से बढ़कर 1713 हो गया. इसमें दरभंगा मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग से पांच, रैपिड एंटिजन किट से जांच में 15 एवं विभिन्न पीएचसी के अंतर्गत जांच में 38 पॉज़िटिव केस मिले हैं. जबकि रविवार को पीएचसी की कोरोना जांच रिपोर्ट देर शाम आएगी.

360 में से 8 लोग पॉजिटिव

बेलसंड. नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित महादलित बस्ती मे रविवार को 151 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें से एक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया. वहीं, पताही पंचायत स्थित मवि बालक, मांची में 209 लोगो की जांच में सात लोग पॉजिटिव पाये गये. सीएचसी प्रभारी डा हेमंत कुमार ने बताया कि सभी संक्रमितों को दवा किट उपलब्ध कराने के साथ हीं होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है.

656 की कोरोना जांच में 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

सुरसंड : स्थानीय सीएचसी में 39 व श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 49 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें से 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी. सीएचसी प्रभारी डा आरके सिंह ने बताया कि कुल मरीजों की संख्या 125 हो गयी है. ऐसे में सावधानी जरूरी है. संक्रमितों के बीच दवा मुहैया कराने के साथ हीं उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है.

दरभंगा व मधेपरा में 35-35 नये मरीज मिले

रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बक्सर में 46, समस्तीपुर में 37, लखीसराय में 36, रोहतास, दरभंगा व मधेपरा में 35-35, सुपौल 34, शेखपुरा में 33, खगडिया में 30, जमुई, जहानाबाद व सीवान में 28-28, अरवल में 21, अररिया व बांका में 19-19, नवादा में 18, गया में 15, कटिहार व किशनगंज में 13-13, शिवहर में सात और कैमूर में छह नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा बोकारो और रांची के एक-एक व्यक्तियों के सैंपल पटना में पॉजिटिव पाये गये.

मुजफ्फरपुर व सहरसा में 97-97 मरीज मिले

रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर व सहरसा में 97-97, पूर्वी चंपारण में 96, नालंदा में 90, पूर्णिया में 82, पश्चिम चंपारण में 81,सीतामढ़ी में 78, सारण में 74, गोपालगंज में 71, वैशाली में 57, बेगूसराय में 54, भोजपुर में 52, मुंगेर में 50 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

भागलपुर में 177 नये मरीज मिले

रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भागलपुर में 177, मधुबनी में 127 और औरंगाबाद में 113 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

16.79 लाख सैंपलों की जांच

पिछले 24 घंटे में 67 हजार 212 सैंपलों की जांच गयी, जबकि इससे एक दिन पहले एक लाख 13 हजार 498 सैंपलों की जांच हुई थी. अब तक राज्य में 16 लाख 79 हजार 462 सैंपलों की जांच हो चुकी है.

2187 नये मामले पाये गये

पटना : राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गयी है. शनिवार को 2187 नये मामले पाये गये, जिनमें सबसे अधिक पटना जिले के 255 नये केस शामिल हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3891 संक्रमित ठीक हुए, जबकि 22 की मौत हो गयी. वहीं, शुक्रवार को 3536 नये केस मिले थे और 3368 स्वस्थ हुए थे.

आज बैठक में लॉकडाउन पर लिया जायेगा निर्णय

पटना : मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सोमवार सुबह 11:30 बजे क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी, जिसमें राज्य में लॉकडाउन या अनलॉक पर निर्णय लिया जायेगा. राज्य में कोरोना के हालात के मद्देनजर अनलॉक की प्रक्रिया बढ़ायी जा सकती है. इस दौरान छूटें व पाबंदियों पर निर्णय होगा. रविवार को अनलॉक फेज तीन का अंतिम दिन था. एक से 16 तक लगाये गये अनलॉक की समय सीमा समाप्त हो गयी है. अभी शैक्षणिक संस्थान, पार्क, धार्मिक संस्थान आदि खुलने की संभावना कम है, जबकि सरकारी, प्राइवेट कार्यालय से लेकर अन्य मामलों में छूट की संभावना है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमीर सुबहानी ने बताया ने इस संबंध में सोमवार को निर्णय लिये जायेंगे.

posted by ashish jha

Exit mobile version