Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates : राजधानी पटना के छोटे सरकारी अस्पतालों में कोविड हेल्प डेस्क

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : राज्य में रविवार को कोरोना के 2525 नये केस पाये गये, जबकि 24 घंटे में रिकॉर्ड 4140 संक्रमित स्वस्थ हुए. नये केस के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या एक लाख छह हजार 618 हो गयी है. इनमें अब तक 76 हजार 706 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़ कर 71.94% हो गया है. कोरोना से संबंधित अपडेट खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2020 8:10 PM

मुख्य बातें

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : राज्य में रविवार को कोरोना के 2525 नये केस पाये गये, जबकि 24 घंटे में रिकॉर्ड 4140 संक्रमित स्वस्थ हुए. नये केस के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या एक लाख छह हजार 618 हो गयी है. इनमें अब तक 76 हजार 706 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़ कर 71.94% हो गया है. कोरोना से संबंधित अपडेट खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ…

लाइव अपडेट

राजधानी पटना के छोटे सरकारी अस्पतालों में कोविड हेल्प डेस्क

पटना : कोरोना जांच की सुविधा वाले शहर के सभी छोटे सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में अब कोरोना हेल्प डेस्क की शुरुआत होगी. यहां कोरोना के परेशान मरीज, संदिग्ध या उनके परिजनों को सुविधा होगी. जानकारों के मुताबिक शहर के लोकनायक जयप्रकाश हड्डी अस्पताल, गार्डिनर रोड अस्पताल, राजेंद्र नगर नेत्र रोग, गर्दनीबाग आदि सरकारी अस्पतालों में हेल्प डेस्क की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

आइएमए बिहार की पहल पर दस लोगों ने किया प्लाज्मा दान

आइएमए बिहार की पहल पर मंगलवार को पटना एम्स में दस लोगों ने प्लाज्मा दान किया है. इनको पिछले दिनों आइएमए के डाॅक्टरों ने प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित किया था. प्लाज्मा दान के अवसर पर आइएमए बिहार राज्य शाखा के अध्यक्ष डाॅ बिमल कुमार कारक, निर्वाचित अध्यक्ष डाॅ अमरकांत झा अमर, पूर्व अध्यक्ष डाॅ सहजानंद प्रसाद सिंह, राज्य सचिव डाॅ सुनील कुमार, एम्स पटना के निदेशक डाॅ पीके सिंह, नोडल ऑफिसर एम्स डाॅ संजीव कुमार, ब्लड बैंक इंचार्ज डाॅ नेहा सिंह समेत कई अन्य उपस्थित थे. आइएमए बिहार के राज्य सचिव सुनील कुमार ने कहा कि हम कोविड 19 से जंग जीतने के बाद स्वस्थ्य हुए उन सभी लोगों से आग्रह करना चाहते हैं कि वे आगे आकर अपना प्लाज्मा दान करें एवं जीवन को बचाने में हमारी एवं समाज की मदद करें.

अनलॉक थ्री की गाइडलाइन जारी होते ही आक्रोशित हुए व्यवसायी, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

बेगूसराय जिला प्रशासन द्वारा छह सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा और जिला प्रशासन द्वारा गाइडलाइन जारी होते ही शहर के व्यवसायी आक्रोशित हो उठे. इसको लेकर शहर के ट्रैफिक चौक एवं मेन मार्केट में दुकानदारों ने सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की. दुकानदारों का साफ तौर पर कहना था कि पिछले छह महीनों से लॉकडाउन की वजह से दुकानें बंद हैं. मकान मालिक किराये के लिए तकादा करते हैं. वहीं, बिजली बिल भी अधिक हो गया है. दुकानें नहीं खुलने से रोजी-रोटी पर संकट है. भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. व्यवसायियों के प्रदर्शन और सड़क जाम से काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा.

मोतिहारी में कोविड-19 चिकित्सा केंद्र का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

मोतिहारी के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पकड़ीदयाल अनुमंडल स्थित डीसीएचसी कोविड-19 चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन किया. साथ ही जिलाधिकारी ने कोविड-19 सहायता केंद्र, मेडिसीन सेंटर, आइसोलेशन वार्ड, चिकित्सक कक्ष आदि का निरीक्षण किया.

पीएमसीएच के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

पटना : पीएमसीएच में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना यहां के कई डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को अपना शिकार बना चुका है. सोमवार को भी पीएमसीएच के एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही यहां के कई अन्य कर्मियों में भी कोरोना मिला है. यहां आरटीपीसीआर से 264 जांच की गयी जिसमें से 43 पॉजिटिव आयें. इनमें 11 पीएमसीएच के मरीज और कर्मी थे. वहीं सुपौल के दस, औरंगाबाद के 21 और शेखपुरा का एक सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया. दूसरी ओर रैपिड एंटीजन किट से 173 जांच की गयी जिसमें से नौ पॉजिटिव केस सामने आये. इसमें तीन पीएमसीएच के रहे जिसमें एक डॉक्टर भी थे.

कंटेनमेंट जोन क्षेत्र का निरीक्षण

नवादा: जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों में बने कंटेनमेंट जोन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया. सभी प्रखंड पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी संयुक्त रूप से कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया गया.

सबौर में मिले चार संक्रमित, गोराडीह का जमसी-पिपरा पथ सील

सबौर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ममलखा पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर लगा कर 119 लोगों का कोरोना जांच की जिसमें चार लोग संक्रमित पाये गये. मंगलवार को स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा क्षेत्र के मीराचक में शिविर लगा कर कोरोना की जांच करनी है. इस आशय की जानकारी स्वास्थ्य केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ श्याम नारायण ने दी. गोराडीह प्रखंड के जमसी गांव में शिविर लगा कर 115 लोगों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं पाये गये. पूर्व में गोवर्धनपुर सहित अगरपुर में तीन लोग संक्रमित पाये जाने से गांव के मुख्य प्रवेश द्वार जमसी यात्री शेड के पास जमसी पिपरा मुख्य मार्ग को सोमवार को सील कर दिया गया. इस संबंध में सीओ गोराडीह नवीन भूषण ने बताया कि एसडीओ के निर्देश पर जमसी पिपरा गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है. तीन किलोमीटर के दायरे में जो भी गांव होंगे वह कंटेनमेंट जोन माने जायेंगे.

कोरोना को हरा कर 12 लोग गये घर

भागलपुर . सीसीसी घंटाघर से सोमवार को 12लोग कोरोना रोग से ठीक हो घर चले गये. सभी के हेल्थ की जांच डॉ अमित कुमार शर्मा और डॉ नीरज गुप्ता ने की, जिसमें सभी फिट मिले. सभी को विटामिन सी की दवा दे एंबुलेंस से घर भेज दिया गया. डॉ अमित ने बताया कि सभी लोगों को 14 दिनों तक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घर में ही रहने को कहा गया है. किसी तरह की परेशानी होने पर सीधे डॉक्टर से संपर्क करे. आज जितने लोग घर गये, इनमें से किसी ने भी प्लाज्मा दान करने की सहमति नहीं दी. डिस्चार्ज होने वालों में पुलिस लाइन से पवन कुमार, वीरेंद्र कुमार, राम वचन दास, परमेश्वरी यादव, गोपाल मंडल, बबलू सिंह, अजय कुमार सिंह, सैफ अली, सबौर की चांदनी कुमारी, गणपत मंडल, जगदीशपुर के गणेश दास और अकबर नगर के अमन कुमार शामिल हैं.

साहेबगंज व मुंगेर से आये दो पॉजिटिव मरीजों की मौत

भागलपुर. जेएलएनएमसीएच आइसीयू में रविवार देर रात झारखंड के साहेबगंज बरहड़वा निवासी 45 साल की पूनम देवी की मौत कोरोना से हो गयी. चिकित्सकों के अनुसार महिला को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. उनका ऑक्सीजन लेवल घट कर 40 प्रतिशत हो गया था. उनको आइसीयू में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. शव को कोविड प्रोटोकॉल के तहत पैक कर परिजन को सौंप दिया गया. इधर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसीयू में सोमवार को मुंगेर की 65 साल की महिला की मौत हो गयी. मृतक परमेश्वरी देवी को मुंगेर निजी अस्पताल से आज ही मायागंज अस्पताल रेफर किया गया था. यहां आने के साथ ही इमरजेंसी में महिला का कोरोना जांच एंटीजन रैपिट किट से की गयी, जिसमें वह पॉजिटिव पायी गयी.

युवती ने जीती कोराना से जंग

भागलपुर : नगरपाड़ा उत्तर पंचायत के नारायणपुर निवासी वार्ड संख्या एक की हेमलता भारती होम कोरेंटिन रहकर कोरोना से ठीक हो गयी. छात्र जदयू के प्रदेश सचिव अजय रविदास के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ व एक दूसरों के साथ गुलाल अबीर लगाकर खुशी जाहिर की गयी. मौके पर विक्रम, शबनम, पलटन, गौरव, सुशील मौजूद थे.

64 लोगों का लोगों का लिया सैंपल

भागलपुर : पीएचसी नारायणपुर परिसर में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण की जांच के लिए 64 लोगों का सैंपल लिया गया. इस बात की जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने दी. उन्होंने बताया कि 64 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. उसी में से 15 संदिग्ध व्यक्ति के सैंपल को जांच के लिए पटना एम्स भेजा गया है. मंगलवार को भी पीएचसी नारायणपुर परिसर में बारह बजे से कोरोनावायरस की जांच होगी.

स्वास्थ्यकर्मी समेत पांच संक्रमित

बेनीपुर. प्रखंड के एक स्वास्थ्य कर्मी सहित पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉ आरसी झा ने बताया कि सोमवार को 36 लोगों की कोरोना जांच की गयी. इसमें एक स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव पाये गये. पीएचसी प्रभारी डॉ एएन झा के ने बताया कि देवराम में 126 लोगों की जांच की गयी. इसमें चार लोग पॉजिटिव पाये गये.

एक ही वार्ड के आधा दर्जन मिले पॉजिटिव

जाले. राढ़ी पश्चिमी पंचायत में सोमवार को शिविर लगाकर कोरोना जांच की गयी. एमओआइसी डॉ गंगेश झा ने बताया कि शिविर में रैपिड एक्शन किट द्वारा 127 लोगों की जांच की गयी. इसमें वार्ड दस से छह लोग पॉजिटिव पाये गये. बताया कि मौके पर मौजूद आरआइ के नोडल अधिकारी डॉ सुरेश कुमार ठाकुर व अस्पताल प्रबंधक जमशेद आलम द्वारा सभी पॉजिटिव को दवा देते हुए होम आइसोलेट रहने का निर्देश दिया गया.

178 सैंपलों की जांच में मिले छह संक्रमित

पटना सिटी. एनएमसीएच के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में सोमवार 178 सैंपल जांच हुई. इसमें छह संक्रमित मरीज मिले हैं. विभागाध्यक्ष सह नोडल पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि ट्रू नेट मशीन से 80 व रैपिड एंटीजन किट से 56 सैंपलों की जांच हुई. इनमें आधा दर्जन में बीमारी की पुष्टि हुई.

सब्जी, फल व सुपर मार्केट में करायी जा रही सैंपलिंग

मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य विभाग शहर की सब्जी मंडियों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक बार फिर से सैंपलिंग करा रहा है. एसीएमओ डॉ विनय कुमार ने कहा कि जिले में जहां भी सब्जी मंडी, फल मंडी और सुपर मार्केट हैं, वहां जाकर स्वास्थ्य विभाग टीम सैंपल ले रही है. सब्जी मंडी में सभी व्यवसायियों और उनके यहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया. पहले दिन ब्रह्मपुरा, कटहीपुल, घिरनी पोखर में सैंपल लिया गया. एसीएमओ ने कहा कि विभाग की ओर से रैंडम सैंपलिंग तेजी से करायी जा रही है. इसके तहत शहर के वार्डों व ग्रामीण क्षेत्र में भी सैंपलिंग करायी जा रही है. हर दिन 3000 से अधिक सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, ताकि संक्रमित की पहचान व इलाज कर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.

एनएमसीएच में चार कोरोना मरीजों की गयी जान

पटना सिटी : एनएमसीएच में सोमवार को कोरोना संक्रमित चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि पटना के कंकड़बाग लोहिया नगर निवासी 82 वर्षीया वृद्धा श्याम देवी की मौत हो गयी. हृदय रोग से पीड़ित वृद्धा को सोमवार को ही गंभीर स्थिति में परिजनों ने भर्ती कराया था. पूर्वी चंपारण के बनजरिया निवासी अधेड़ 55 वर्षीय अशोक मिश्र की मौत हो गयी. वो भी हृदय रोग से पीड़ित थे. एपिडेमियोलॉजिस्ट ने बताया कि 14 अगस्त को गंभीर स्थिति में भर्ती हुई मधेपुरा चौसा धुरिया निवासी 24 वर्षीया महिला सलमा देवी, जो हृदय रोग पीड़ित थी व चार अगस्त को भर्ती जगदीशपुर भोजपुर निवासी टायफाइड पीड़ित 70 वर्षीय वृद्ध गोरखनाथ सिंह की मौत इलाज के क्रम में हो गयी.

कहलगांव में चार केस पाॅजिटिव

कहलगांव. कहलगांव एवं एनटीपीसी को मिलाकर कुल चार कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ विवेकानंद दास ने बताया कि सोमवार को 151 रैपिड एंटीजन टेस्ट एवं 30 आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया है. जिसमें तीन लोग पाॅजिटिव मिले. शहर स्थित विक्रमशिला नगर के 30 वर्षीय युवक, काजीपुरा के 30 साल का युवक एवं हृदयचक की 53 वर्षीय महिला शामिल हैं. इधर, एनटीपीसी में 20 लोगों की जांच में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है.

पीरपैंती में दो लोग कोरोना संक्रमित

पीरपैंती. स्थानीय रेफ़रल अस्पताल में सोमवार को 131 लोगों की एंटीजन टेस्ट जांच की गयी. इनमें से दो लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. दोनों ओलपुर के एक ही गांव के हैं. उन्हें भागलपुर भेज दिया गया है. वहीं सीमानपुर गांव में पहले ही संक्रमित पाये गये युवक को होम कोरेंटिन कर उसके पास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है.

सीतामढ़ी में 80 नये केस मिले हैं

पटना : सीतामढ़ी में 80,भागलपुर में 78, गोपालगंज व सीवान में 68-68, बक्सर में 67, सारण में 66, औरंगाबाद में 60, दरभंगा में 57, जहानाबाद में 54, पश्चिम चंपारण में 52, रोहतास में 46, अररिया में 41, गया में 40, मधेपुरा व भोजपुर में 38-38, किशनगंज में 37, सुपौल में 36, मुंगेर में 33, समस्तीपुर व वैशाली में 30-30, लखीसराय में 29, शेखपुरा में 28, जमुई में 25, खगड़िया में 23, कैमूर में 22, बांका में 19, अरवल में 16, शिवहर में 12 और नवादा में नौ नये केस मिले हैं. इसके अलावा पटना में केरल के एक व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव पाया गया है.

पटना जिले में सर्वाधिक 303 नये केस मिले

पटना : सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को पटना जिले में सर्वाधिक 303 नये केस मिले, जबकि मधुबनी में 203, मुजफ्फरपुर में 143, पूर्वी चंपारण में 137, बेगूसराय में 131, पूर्णिया में 129, नये पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा कटिहार में 98, नालंदा में 91, सहरसा में 87नये केस मिले हैं.

पांच और कोरोना मरीजों की मौत

पटना : पांच और कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. अब तक 542 की मृत्यु हो चुकी है. इधर, पिछले 24 घंटे में एक लाख सात हजार 727 सैंपलों की जांच की गयी. इस तरह जांच में पॉजिटिव मिलने की दर और कम होकर 2.34% हो गयी है. राज्य में अब तक 17 लाख 87 हजार 189 सैंपलों की जांच हो चुकी है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version