बिहार में 87.95 फीसदी तक पहुंचा रिकवरी रेट, 33 लाख से अधिक सैंपल की हुई जांच
पटना. राज्य में कोरोना से ठीक होनेवालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. अब बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर 87.95% हो गया है, जो दिल्ली (88.52%) के बाद सबसे अधिक है. इधर राज्य में सोमवार को एक लाख 15 हजार 559 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें सिर्फ 1928 पॉजिटिव पाये गये.
पटना. राज्य में कोरोना से ठीक होनेवालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. अब बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर 87.95% हो गया है, जो दिल्ली (88.52%) के बाद सबसे अधिक है. इधर राज्य में सोमवार को एक लाख 15 हजार 559 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें सिर्फ 1928 पॉजिटिव पाये गये. राज्य में अब तक कुल 33 लाख दो हजार 720 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें एक लाख 38 हजार 265 पॉजिटिव पाये गये है. इनमें कुल पॉजिटिवों में अब तक एक लाख 21 हजार 601 ठीक हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में 2024 संक्रमित ठीक हुए, जबकि 15 की मौत हो गयी. अब तक राज्य में कोरोना से 709 की मौत हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को तीन जिलों में 100 से अधिक कोरोना संक्रमित पाये गये. इनमें पटना में सर्वाधिक 298, जबकि मधुबनी में 113 और अररिया में 103 नये पॉजिटिव पाये गये.
इसके अलावा भागलपुर में 86, मुजफ्फरपुर में 83, सुपौल में 77 पूर्णिया में 71, बेगूसराय में 70, सहरसा में 61,पूर्वी चंपारण में 58, गोपालगंज में 55, मधेपुरा में 52, कटिहार में 51, नालंदा में 48, सारण में 46, दरभंगा में 43, किशनगंज, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में 41-41, औरंगाबाद में 39, पश्चिम चंपारण में 38, गया में 37, जमुई व शेखपुरा में 33-33, जहानाबाद में 32, मुंगेर में 28, सीवान में 27, अरवल में 26, वैशाली में 25, बक्सर में 24, रोहतास व बांका में 22-22, भोजपुर व लखीसराय में 21-21, कैमूर, नवादा व खगड़िया में 15-15 और शिवहर में 12 नये पॉजिटिव पाये गये.
इसके साथ ही यूपी के बलिया के एक व्यक्ति और रायगढ़ के एक व्यक्ति का सैंपल पटना में पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही गढ़वा व पलामू के एक- एक व्यक्ति के सैंपल रोहतास में और वाराणसी के एक व्यक्ति का सैंपल कैमूर में पॉजिटिव पाया गया है.
posted by ashish jha