लाइव अपडेट
रिटायर रेलकर्मी की कोरोना से मौत के बाद थमाया 10 लाख का बिल
पटना : कोरोना मरीज निजी अस्पतालों की मनमर्जी का शिकार हो रहे हैं. मरीजों के परिजन को बुखार की दवा, विटामिन सप्लीमेंट और पीपीइ किट के नाम पर मोटा बिल थमाया जा रहा है. यहां तक की मरीज भर्ती करने से पहले एडवांस में पैसे लिये जा रहे हैं और डिस्चार्ज या मौत के बाद न्यूनतम पांच से दस लाख रुपये का बिल थमाया जा रहा है. इस तरह का मामला गुरुवार को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर योगीपुर के पास एक निजी अस्पताल का रहा. यहां 65 वर्षीय बिरेंद्र भगत नाम के मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जम कर हंगामा किया. मरीज सारण (छपरा) जिले के दिघवारा ब्लॉक के रहनेवाले हैं और रिटायर रेलवे कर्मचारी थे. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की ओर से कोरोना इलाज के नाम पर 10 लाख रुपये की बिल थमाया गया.
बिहार में 2451 नये कोरोना संक्रमित मिले
बिहार में गुरुवार को 2,451 नये कोरोना मरीज मिले. वहीं, बिहार में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या अब 30,063 हो गयी है. यह जांच 19 अगस्त को की गयी थी.
कोरोना पॉजिटिव मिला तो इलाके को बनाया जायेगा कंटेनमेंट जोन
मुजफ्फरपुर. अब कंटेनमेंट जोन बनाने के लिये ना ही जगह चिन्हित करनी है और ना ही इलाका.जहां एक भी कोरोना मरीज मिलेंगे, उस जगह को कंटेनमेंट जोन बना दिया जायेगा. जिले में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए जिले में और सख्ती करने की तैयारी की जा रही है. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना से जुड़े मरीज व संदिग्ध की पहचान के लिए माइक्रो स्तर पर स्क्रीनिंग करे ताकि एक भी मरीज जांच से वंचित न रह जाए. स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि नये इलाके में एक भी पॉजिटिव मरीज मिलने पर उस इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाये.
27 नये कंटेनमेंट जोन बनाये गये
मुजफ्फरपुर. जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए 27 नये कंटेनमेंट जोन बनाये गये है.इसमें शहरी क्षेत्र के 15 व ग्रामीण इलाकों के 12 कंटेनमेंट जोन है. स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर इन क्षेत्रों के निर्धारित जगहों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिन्हा के अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इन इलाकों के सभी पीएचसी प्रभारी को निर्देश जारी कर दिया गया है कि वह गुरुवार से कंटेनमेंट जोन में घेराबंदी करा दे.
दो दिनों में निजी अस्पतालों में इलाज की दर होगी तय
पटना. राज्य के प्राइवेट अस्पतालों कोविड मरीजों के इलाज का रास्ता अब साफ हो जायेगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो दिनों में प्राइवेट अस्पतालों में कोविड इलाज की दर निर्धारित कर दिया जायेगा. विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए दर निर्धारित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
सभी वार्डों में पाइपलाइन से पहुंचेगा ऑक्सीजन
पटना. पीएमसीएच के सभी बेडों पर जल्द ही पाइपलाइन से ऑक्सीजन पहुंचने लगेगा. पीएमसीएच प्रशासन की योजना के मुताबिक जिन वार्डों में भी सिलिंडर से आॅक्सीजन मुहैया करवायी जाती है, वहां सिलिंडर के स्थान पर पाइपलाइन से आॅक्सीजन पहुंचायी जायेगी. प्राथमिकता के आधार पर आइसोलेशन वार्ड, गायनी वार्ड आदि में यह सुविधा बहाल की जायेगी. इसके बाद जल्द ही अन्य वार्डों में भी इसे पहुंचाया जायेगा. ऐसा होने से एक केंद्रीय व्यवस्था के तहत सभी वार्डों में आॅक्सीजन पहुंचाना संभव हो सकेगा. राज्य के बहुत कम सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध है.
एनएमसीएच से एक दर्जन मरीज ठीक होकर घर लौटे
पटना सिटी. एनएमसीएचसे बुधवार को एक दर्जन संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है. घर भेजे गये मरीजों को हिदायत दी गयी है कि घर में ही 14 दिनों तक कोरेंटिन में रहेंगे. इस तरह से अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 1438 हो गयी है. वहीं, कंगन घाट पर स्थित पर्यटक सूचना केंद्र भवन में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संक्रमित तीन मरीजों को घर भेजा गया.
दो दिनों में निजी अस्पतालों में इलाज की दर होगी तय
पटना. राज्य के प्राइवेट अस्पतालों कोविड मरीजों के इलाज का रास्ता अब साफ हो जायेगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो दिनों में प्राइवेट अस्पतालों में कोविड इलाज की दर निर्धारित कर दिया जायेगा. विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए दर निर्धारित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
हर दिन की जा रही है एक लाख से अधिक सैंपलों की जांच
पटना : सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बुधवार को बताया कि अब हर दिन एक लाख से अधिक सैंपलों की जांच की जा रही है़ रिकवरी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इधर, एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से एक अगस्त से लागू अनलॉक-तीन के तहत जारी गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले 97,305 व्यक्तियों से 48 लाख 65 हजार 250 रुपये जुर्माना वसूल किया गया है़
बाढ़पीड़ित समेत 20 लाख से अधिक की हुई कोरोना जांच
पटना : सूबे में कोरोना महामारी व बाढ़ से निबटने के लिए सरकार सजगता से लगातार आवश्यक कार्रवाई कर रही है. प्रदेश में बाढ़पीड़ित समेत 20 लाख आठ हजार 149 लोगों की कोरोना जांच करायी गयी है. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बुधवार को बताया कि सरकार चिकित्सा गुणवत्ता बढ़ाने पर विशेष बल दे रही है़ इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने गया और मधेपुरा मेडिकल कालेजों का बुधवार को निरीक्षण किया है.
मुजफ्फरपुर में 173 तो रोहतास में 118 नये मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार चंपारण में 181, बेगूसराय में 103, मधुबनी में 115, मुजफ्फरपुर में 173, पूर्णिया में 104, रोहतास में 118, सहरसा में 108 और सीतामढ़ी में 113 नये पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा अररिया में 74, अरवल में 40, औरंगाबाद में 49, बांका में 27, भागलपुर में 70, भोजपुर में 58, बक्सर में 39, दरभंगा में 55, गया में 78, गोपालगंज में 36, जमुई में 22, जहानाबाद में 54, कैमूर में 23, कटिहार में 86, खगड़िया में 42, किशनगंज में 54, लखीसराय में 53, मधेपुरा में 53, मुंगेर में 46, नालंदा में 74, नवादा में 26, समस्तीपुर में 36, सारण में 98, शेखपुरा में 37, शिवहर में 10, सीवान में 60, सुपौल में 46, वैशाली में 37 और पश्चिम चंपारण में 59 नये केस पाये गये हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, पूणे, केरल, जमशेदपुर और विलासपुर के व्यक्तियों का एक-एक सैंपल पटना में पॉजिटिव पाया गया है.