बिहार में 89.27 फीसदी तक पहुंचा रिकवरी रेट, जानें कहां पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
पटना : राज्य में कोरोना से रिकवरी का रेट बढ़ कर अब 89.22% हो गया है. मंगलवार को एक लाख 22 हजार 121 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें सिर्फ 1498 नये पॉजिटिव पाये गये.
पटना : राज्य में कोरोना से रिकवरी का रेट बढ़ कर अब 89.22% हो गया है. मंगलवार को एक लाख 22 हजार 121 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें सिर्फ 1498 नये पॉजिटिव पाये गये. अब तब 44 लाख 50 हजार 714 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिसमें एक लाख 52 हजार 192 पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से एक लाख 35 हजार 791 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में 1702 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, जबकि 10 की मौत हो गयी. अब तक 775 की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटना जिले में सर्वाधिक 203 नये पॉजिटिव पाये गये.
इसके अलावा सहरसा में 111, मुजफ्फरपुर में 68, नालंदा व भागलपुर में 61-61, अररिया में 58, पूर्णिया में 55, किशनगंज में 52, दरभंगा व गोपालगंज में 50-50, पूर्वी चंपारण व मधेपुरा में 47-47, पश्चिम चंपारण में 43, सुपौल व सारण में 41-41, रोहतास व समस्तीपुर में 36-36 औरंगाबाद में 33 नये केस मिले हैं.
बेगूसराय व जहानाबाद में 32-32, भोजपुर व कटिहार में 27-27, जमुई, बक्सर, लखीसराय, मधुबनी व सीवान में 24-24, गया में 23, मुंगेर में 20, बांका में 18, वैशाली में 17, अरवल में 16, नवादा में 15, शेखपुरा में 13, सीतामढ़ी में 12, कैमूर में 11, शिवहर में नौ अौर खगड़िया में तीन नये केस मिले हैं.
posted by ashish jha