दरभंगा : कोरोना जांच में डीएमसीएच के अधीक्षक, गायनी विभाग की महिला चिकित्सक, मेडिसीन आइसीयू की तीन नर्स व सफाई कर्मी पॉजिटिव निकले. अस्पताल प्रशासन के अनुसार अधीक्षक की तबीयत खराब चल रही थी. बुधवार को उन्हें बुखार व कमजोरी महसूस हुई. आज रैपिड एंटिजन से कोरोना जांच की गयी. रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. अधीक्षक होम कोरेंटिन में घर चले गये. उपाधीक्षक डॉ बालेश्वर सागर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को देखेंगे. उधर, गायनी विभाग की वरीय महिला चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित हो गयी. वहीं मेडिसीन विभाग की तीन नर्स व सफाई कर्मी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अस्पताल में हलचल मच गयी.
आनन-फानन में आइसीयू को खाली कराया गया. इलाजरत 15 मरीजों को सामान्य वार्ड में भेज दिया गया. आइसीयू को सैनिटाइज कर दिया गया. बता दें कि कोरोना संक्रमित पूर्व अधीक्षक अभी तक स्वस्थ नहीं हुये हैं. अभी तक दो अधीक्षक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं दो दर्जन से अधिक चिकित्सक भी संक्रमित हो चुके हैं.
दरभंगा. जिला में कोरोना विस्फोट की स्थिति बन गयी है. गुरुवार को अब तक का सर्वाधिक 135 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे जिलावासियों में खौफ व्याप्त हो गया है. रिपोर्ट देख जिला प्रशासन भी सकते में आ गया है. कुल आंकड़ा अब 1440 से बढ़कर 1575 हो गया. इसमें दरभंगा मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग से 18, रैपिड एंटिजन किट से जांच में नौ एवं विभिन्न पीएचसी में की गयी जांच में रिकार्ड 108 रिपोर्ट शामिल है. अब तक कोरोना से 21 लोगों की मौत हो चुकी है.
उधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार की शाम कोरोना अपडेट जारी किया गया है. इसके अनुसार जांच में 108 लोग संक्रमित निकले. अब तक का कुल आंकड़ा 1519, डिस्चार्ज 1004 एवं एक्टिव केस 504 बताया गया है. जबकि विभाग ने 11 लोगों की कोरोना से मौत की जानकारी दी है. बता दें कि कोरोना सैंपल की जांच में बढ़ोतरी हुई है. इस कारण संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हुई है.
posted by ashish jha