9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar, Lockdown Updates : कोरोना से एक और पुलिसकर्मी की मौत, जहानाबाद में तैनात दारोगा ने रिपोर्ट आने के दसवें दिन तोड़ा दम

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38,919 पहुंच गयी है. इसमें 26,308 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 12,361 रह गयी है. वहीं रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार व शुक्रवार को मिलाकर दो दिनों में 2605 कोरोना के नये मरीज मिले हैं. इसमें शनिवार को 1294 और शुक्रवार को 1311 मामले पाये गये हैं. जबकि, बीते 24 घंटे में 1799 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. अपडेट जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ.....

लाइव अपडेट

बिहार में कोरोना से अबतक तीन पुलिसकर्मी की मौत

पटना : बिहार में कोरोना ने एक और पुलिसकर्मी की जान ले ली. टाउन थाना जहानाबाद में तैनात दारोगा गजेन्द्र कुमार ने संक्रमित होने की जांच रिपोर्ट के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया. वह 2009 में दारोगा के पद पर नियुक्त हुए थे. सरकार की घोषणा के अनुसार उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी या विशेष पेंशन की अतिरिक्त सुविधा दी जायेगी. पुलिस एसोसिएशन ने दोनों लाभ देने की मांग की है. इससे पहले एक दरोगा और एक हवलदार की मौत हो चुकी है. करीब 750 पुलिस कर्मी संक्रमित हो चुके हैं.

जिला औरंगाबाद के थाना हसपुरा के ग्राम शिवभजन बिगहा निवासी गजेन्द्र कुमार को 16 जुलाई को पॉजिटिव होने की जानकारी हुई थी. रिपोर्ट आते ही उनको मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया में भर्ती करा दिया गया था. वहां उनका उपचार चल रहा था. शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी. परिवार में पत्नी रीता देवी के अलावा तीन पुत्री और दो पुत्र हैं. एक पुत्र जन्म से ही विकलांग है.

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा है कि गजेंद्र के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा विशेष पेंशन के साथ-साथ बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था भी सरकार के द्वारा होना चाहिए. गौरतबल है कि सरकार ने शनिवार को कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया है कि कोरोना योद्धा की संक्रमण के कारण मौत होती है तो उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी अथवा विशेष पेंशन में जो चाहेंगे वह लाभ दिया जायेगा. विशेष पेंशन के तहत मृत कर्मचारी की सेवा जितनी बची होगी उतने समय तक पूरा वेतन दिया जायेगा. उसके बाद नियमानुसार जो पेंशन बनती है वह दी जायेगी.

पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया जायजा

पटना: पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने जिला अंतर्गत बिहटा स्थित नेताजी सुभाष चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में कोविड-19 के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया.

जहानाबाद के कई इलाकों को किया गया सैनिटाइज

जहानाबाद: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कई वार्डों यथा- गड़ेरिया खंड, पुरानी सिविल कोर्ट, एरकी, देवरिया इत्यादि क्षेत्रों में सैनिटाइज जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया.

डीएम ने किया टेस्टिंग सेंटर का निरीक्षण

गया के जिलाधिकारी द्वारा बेला बॉर्डर के पास रसलपुर स्थित निजामिया यूनानी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 60 बेडों वाला बनाया जा रहा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर एवं टेस्टिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया।

शेखपुरा में चला रोको टोको अभियान

शेखपुरा: जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी चौक चौराहों पर रोको टोको अभियान चलाया गया. जिसके तहत बिना मास्क पहनकर घूमने वालों को आर्थिक दंड लगाते हुए मास्क पहनने का सख्त निर्देश दिया गया.

दरभंगा में कोरोना से दो की मौत

दरभंगा : जिला में शनिवार को दो कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. दोनों मधुबनी के रहने वाले थे. इसमें से एक महिला थी, जबकि दूसरा युवक था. दोनों की उम्र करीब 40 वर्ष थी. जानकारी के अनुसार महिला की मेडिसिन वार्ड से कोरोना आइसीयू में ले जाने के दौरान हो मौत हो गयी. महिला को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान शनिवार अपराह्न 12 बजे महिला ने दम तोड़ दिया. वही युवक की मौत आइसोलेशन वार्ड में हो

गयी.

पटना के 11 निजी अस्पतालों में हो रहा कोरोना के इलाज

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को पटना के निजी 11 अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए चिन्हित किये जाने की जानकारी दी गयी. सूचना सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह के मुताबिक पटना के 11 निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चिन्हित किया गया है. इनमें पांच अस्पतालों में 96 मरीज भर्ती हुए, जिसमें चालीस मरीज कोरोना पाजिटिव हैं और 56 संदिग्ध है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि डीएम को प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना इलाज के लिए चिन्हित करने का अधिकार दिया गया है. इन अस्पतालों में प्रोटोकाल के तहत बेहतर इलाज होगा. लोगों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए डीएम को ही इलाज की दर भी तय करने को कहा गया है.

रिपोर्ट के साथ डॉक्टर बतायेंगे कैसे होगा इलाज

पटना. कोरोना जांच रिपोर्ट में देरी नहीं हो इसके लिए सरकार के निर्देश पर शनिवार से 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मिलनी शुरू हो गयी. इसके पहले सभी लंबित जांच रिपोर्ट को जारी कर दिया गया. कोरोना जांच रिपोर्ट जारी करने वाले डॉक्टरों को कहा गया कि अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखें को मरीजों को कहां और किस तरह के इलाज की जरूरत है. इससे कोरोना के मरीजों की स्थिति की जानकारी मिल सकेगी और उन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराने में कोई परेशानी नहीं होगी. मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की शनिवार को हुई बैठक में सभी डीएम को निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के लिए बेड तय करने के अधिकार दिये गये. सभी डीएम और राज्य स्वास्थ्य समिति को पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस उपलब्ध कराने को कहा गया.

पटना में सबसे अधिक 316 मामले मिले

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दो दिनों में राज्य में 2803 नये संक्रमित पाये गये हैं. इसमें शुक्रवार को 1021 नये मामले जबकि गुरुवार को 1782 नये मामले पाये गये. गुरुवार को पटना में 228 नये मामले, नालंदा में 195, कटिहार में 175, रोहतास में 149, वैशाली में 109 और भोजपुर में 101 नये मामले पाये गये. इसके अलावा अररिया में 55, अरवल में 10, औरंगाबाद में 21, बेगूसराय में 70, भागलपुर में 46, बक्सर में 44, दरभंगा में 12, पूर्वी चंपारण में 45, गया में 74, गोपालगंज में 25, जमुई में 12, जहानाबाद में चार, कैमूर में दो, खगड़िया में 10, किशनगंज में 20, लखीसराय में 25, मधेपुरा में 15, मधुबनी में 18, मुंगेर में चार, मुजफ्फरपुर में 21, पूर्णिया में 97, सहरसा में 28, समस्तीपुर में 53, सारण में 33, शेखपुरा में 26, शिवहर में नौ, सीतामढ़ी में चार, सीवान में 13, सुपौल में 21, पश्चिम चंपारण में सात और बांका में एक नया पॉजिटिव पाया गया है. इधर शुक्रवार को राज्य के 35 जिलों में पटना में सबसे अधिक 316 और भागलपुर में 103 नये मामले पाये गये हैं. इसके अलावा अरवल में 15, औरंगाबाद में तीन, बांका में आठ, बेगूसराय में 43, भोजपुर में 16, बक्सर में आठ, दरभंगा में 15, पूर्वी चंपारण में 55, गया में 60, जमुई में पांच, जहानाबाद में 42, कटिहार में दो, खगड़िया में 31, मधुबनी में 36, मुंगेर में आठ, मुजफ्फरपुर में 33, नालंदा में 30, नवादा में दो, पूर्णिया में 23, रोहतास में 19, समस्तीपुर में 24, शेखपुरा में 15, शिवहर में पांच, सीतामढ़ी में 22, सीवान में दो, सुपौल में 24, वैशाली में 15, पश्चिम चंपारण में पांच, गोपालगंज में एक और धनबाद के पांच लोगों का पटना में सैंपल पॉजिटिव पाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें