15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar Updates : बिहार में 50 हजार के पार पहुंचा कोरोना की प्रतिदिन की जांच का आंकड़ा

Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना: फुलवारीशरीफ स्थित पटना एम्स में मंगलवार को छह लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि 32 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. मरने वालों में जीएसटी के सुप्रीटेंडेंट मुकेश कुमार भी शामिल है. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में शास्त्री नगर पटना के 68 वर्षीय वृद्ध, नासरीगंज पटना के 55 वर्षीय अधेड़, समनपुरा पटना की 54 वर्षीया महिला, पाटलिपुत्रा के 70 वर्षीय वृद्ध और आशियाना मोड़ के 29 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गयी. वहीं एम्स में 26 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. कोरोना से संबंधित हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

पचास हजार के पार पहुंचा कोरोना की प्रतिदिन की जांच का आंकड़ा

बिहार में कोरोना जांच का प्रतिदिन आंकड़ा पचास हजार को पार कर गया है. मंगलवार को राज्य में 51924 सेंपल की जांच की गयी. अब तक कुल 7.39 लाख सेंपल की जांच हुई है. सूबे में कोरोना से रिकवरी रेट 65.45 प्रतिशत है. अगले एक दो दिनों में इसमें और भी वृद्धि होगी. राज्य में अभी 21952 एक्टिव मरीज हैं. कोरोना और बाढ़ से ग्रस्त दोनों चुनौतियों को लेकर सरकार की ओर से कदम उठाये जा रहे हैं. अब तक राज्य में कोरोना महमारी से जुझ कर 42370 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. लॉकडाउन की अवधि से लेकर अब तक 12 करोड़ 60 लाख मानव कार्य दिवस काम हुआ है. करीब 98 प्रतिशत राशन कार्ड बांट दिये गये हैं.

कोरोना संक्रमित और संदिग्ध की सहायता के लिए शेखपुरा में चिकित्सीय नियंत्रण कक्ष स्थापित  

शेखपुरा की डीएम इनायत खान के निर्देश पर सदर हॉस्पिटल शेखपुरा में चिकित्सकीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित या संदिग्ध व्यक्तियों को इलाज में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसलिए 24 घंटे संचालित नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. यह 31 अगस्त 2020 तक संचालित रहेगा. इसमें तीन पालियों में ड्यूटी लगायी गयी है. प्रत्येक पाली में 10-10 कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सिविल सर्जन शेखपुरा चिकित्सा नियंत्रण क्षेत्र कार्यालय में दूरभाष संख्या 06341-225172 और टोल फ्री नंबर 18003456614 जारी किया गया है. नियंत्रण कक्ष का प्रथम पाली 8:00 बजे पूर्वाहन से 3:00 अपराहन, द्वितीय पाली 3:00 अपराहन से 9:00 रात्रि तक और तृतीय पाली 9:00 बजे रात्रि से 8:00 पूर्वाह्न तक संचालित होगा. जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों एवं डॉक्टरों को स्पष्ट आदेश दिया गया है कि अपनी पाली में ससमय उपस्थित होकर नियंत्रण कक्ष के कार्यों का संचालित करेंगे. चिकित्सीय नियंत्रण कक्ष के प्रभारी के रूप में राजीव कुमार अपर अनुमंडल पदाधिकारी मोबाइल नंबर 9810903578 एवं अर्चना कुमारी वरीय उप समाहर्ता मोबाइल 9060392518 को नामित किया गया है.

डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर्स का उद्घाटन

बेगूसराय: जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा द्वारा आज 100-100 बेड का दो डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर्स (अनुमंडल अस्पताल, बलिया एवं रामधारी सिंह दिनकर अभियंत्रण महाविद्यालय, बेगूसराय) का उद्घाटन किया गया. इन दोनों डीसीएचसी का 50% बेड ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधाओं से युक्त है.

पीएमसीएच कोविड वार्ड में 100 बेडों पर होगी भर्ती

पटना . पीएमसीएच के कोविड वार्ड में गुरुवार से 100 मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा. इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है और सारी तैयारियां आज पूरी कर ली जायेंगी. अभी करीब 76 बेड तैयार हैं, शेष बेडों के तैयार होने पर पटना के गंभीर कोविड मरीजों को काफी लाभ होगा. फिलहाल यहां 43 मरीज भर्ती हैं.

गार्डिनर में लक्ष्य से चार गुना अधिक हो रही जांच

पटना : आयकर गोलंबर स्थित गार्डिनर अस्पताल में रोजाना 50 संदिग्ध मरीजों की जांच का लक्ष्य है. लेकिन, अस्पताल में हर दिन लक्ष्य से चार गुना अधिक जांच की जा रही है. स्थिति यह है कि अस्पताल में सुबह से लेकर शाम तक जितने संदिग्ध मरीज पहुंचते हैं, उन सभी संदिग्धों की जांच की जा रही है. संदिग्ध मरीजों में कोरोना पॉजिटिव मिलते हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं दिखता है, तो दवाइयां देकर होम कोरेंटिन में भेज दिया जाता है.

डीएम ने किया औचक निरीक्षण

शेखपुरा: जिलाधिकारी ने निमी कॉलेज शेखोपुर सराय और रेफरल हॉस्पिटल बरबीघा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

दो दिनों में 30 हजार जांच का लक्ष्य पूरा

पटना : राज्य में कोरोना संक्रमितों के टेस्ट का गणित पिछले तीन दिनों में बदल गया है. राज्य में दो अगस्त के बाद प्रति दिन 38 हजार से अधिक सैंपलों की जांच हो रही है. यह उपलब्धि लंबे अंतराल के बाद पायी गयी है. यह देखा गया है कि राज्य में कोरोना पॉजिटिवों के प्रतिदिन 10 हजार टेस्ट के लक्ष्य को हासिल करने में 75 दिनों का समय लगा. इसके बाद राज्य को 20 हजार प्रतिदिन कोरोना टेस्ट के लक्ष्य को पाने में 16 दिन लगे. इस गणित में दो अगस्त के बाद गुणात्मक बदलाव आ गया है. बिहार में पहली बार 22 मार्च को कोरोना पॉजिटिव के पहले केस की जानकारी मिली. उसके बाद पांच अप्रैल को राज्य में 3037 सैंपलों की जांच की गयी. इसके बाद से 14 जुलाई तक जांच की संख्या में उतार-चढ़ाव होता रहा. पर राज्य ने पहली बार 14 जुलाई को 10 हजार प्रतिदिन टेस्ट का लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके बाद से 30 जुलाई तक 20 हजार प्रतिदिन टेस्ट का लक्ष्य प्राप्त हुआ. इन 16 दिनों में प्रति दिन उतार-चढ़ाव भी होता रहा.

166 सैंपलों की जांच में 29 संक्रमित मरीज मिले

एनएमसीएच के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में मंगलवार को 166 सैंपल जांच के लिए संग्रह किये गये. इसमें विभाग में हुई जांच में 29 संक्रमित मरीज मिले हैं. विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने बताया कि ट्रू नेट मशीन से 42 सैंपल संग्रह हुए, जिनमें 17 में बीमारी की पुष्टि हुई, जबकि रैपिड एंटिजन किट से 120 सैंपल की जांच हुई, इसमें 12 में बीमारी की पुष्टि हुई. इधर, श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल में भी कोरोना जांच के लिए मंगलवार को 74 मरीजों का सैंपल संग्रह करा जांच की गयी. जांच में 12 मरीजों में बीमारी की पुष्टि हुई है.

प्रतिदिन जांच का आंकड़ा 38 हजार के पार

कोरोना जांच में और तेजी आयी है. 24 घंटे के दौरान 38,215 सैंपलों की जांच की गयी. इससे एक दिन पहले 36,524 सैंपलों की जांच हुई थी. राज्य में अब तक छह लाख 87 हजार 154 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

पटना में मिले सर्वाधिक संक्रमित

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को पटना में 393, मुजफ्फरपुर में 197 और कटिहार में 120 नये केस पाये गये. इसके अलावा सारण में 97, वैशाली में 85, सीतामढ़ी में 84, बक्सर में 77, बेगूसराय व रोहतास में 75-75, समस्तीपुर में 74, नालंदा व पूर्णिया में 69-69, पूर्वी चंपारण में 65, सुपौल में 64, भोजपुर व गया में 63-63, भागलपुर में 59, खगड़िया में 58, सीवान में 53, मुंगेर में 52, सहरसा व मधुबनी में 49-49, दरभंगा में 44, शेखपुरा में 42, अररिया व जमुई में 37-37, बांका में 35, गोपालगंज में 34, औरंगाबाद व जहानाबाद में 32-32, किशनगंज में 30, मधेपुरा में 29, नवादा में 28, अरवल में 27, लखीसराय में 23, पश्चिम चंपारण में 21, कैमूर में 12 व शिवहर में 11 नये केस मिले हैं.

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 62 हजार के पार

पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर अब 62 हजार 31 हो गयी है. सोमवार को सभी 38 जिलों में 2464 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें सबसे अधिक पटना के 393 संक्रमित शामिल हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक 2252 लोग स्वस्थ हुए. अब तक कुल 40760 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट फिर बढ़ कर 65.71% हो गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 13 और संक्रमितों की मौत हो गयी. अब तक 349 (0.56%) कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें