Coronavirus in Bihar : ब्रिटेन से बिहार लौटनेवालों में अब तक नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव, 45 यात्रियों की खोज जारी
शेष 45 यात्रियों को खोजा जा रहा है. विभाग का कहना है कि इनमें से अब तक 101 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिये गये हैं.
पटना/पटना सिटी. ब्रिटेन से बिहार में लौटनेवालों में से अब तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि ब्रिटेन से लौटनेवाले कुल 226 यात्रियों में 181 की पहचान की जा चुकी है.
शेष 45 यात्रियों को खोजा जा रहा है. विभाग का कहना है कि इनमें से अब तक 101 लोगों की आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिये गये हैं.
शेष के सैंपल लेने का प्रयास किया जा रहा है. जितने की जांच की गयी है, उनमें एक भी व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव नहीं पाया गया है.
इधर, ब्रिटेन से लौटे पटना सिटी के छह व फतुहा के एक व्यक्ति का सैंपल लिया, जिसे आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया है. रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
Posted by Ashish Jha