Coronavirus in Bihar : पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं, एम्स में एक मरीज निकला पॉजिटिव, जानिये बिहार में क्या रहा मृत्युदर
पटना एम्स में रविवार को किसी भी मरीज की मौत कोरोना नहीं हुई है जबकि एक मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में रविवार को किसी भी मरीज की मौत कोरोना नहीं हुई है जबकि एक मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में किसी भी मरीज की मौत कोविड 19 से नहीं हुई है.
अब तक चार लाख को दिया गया कोरोना का टीका
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार को कुल 16893 लोगों को टीका का पहला डोज दिया गया. इसके साथ ही राज्य में कोरोना का पहला डोज तीन लाख 97 हजार 291 लोगों को दे दिया गया.
सोमवार को 39415 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें 8435 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लिया.
फ्रंटलाइन वर्करों में 16893 लोगों को टीका दिया गया. राज्य में अब तक तीन लाख 80 हजार 901 स्वास्थ्य कर्मियों को जबकि 16391 फ्रंट लाइन वर्करों को टीका दिया जा चुका है.
बिहार में कोरोना से मृत्यु दर 0.2 %रही
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में पीएमसीएच के नव निर्माण के मौके पर कहा कि 2005 में सरकार में आने के बाद पल्स पोलियो टीकाकरण का कार्य अभियान चलाकर तेजी से किया गया, जिसकी प्रशंसा सभी जगह हुई.
उन्होंनेे कहा कि दुनिया में कोरोना से जितने लोगों की मौत हुई, उसकी तुलना में अपने देश में मरीजों की मौत कम हुई. देश में कोरोना से मृत्यु की दर 1.44 प्रतिशत रही, जबकि बिहार में कोरोना से मृत्यु दर 0.2 प्रतिशत रही.
सीएम ने कहा कि 10 लाख की आबादी पर कोरोना संक्रमण की औसत जांच जितनी देश में हो रही है, उससे 12 हजार ज्यादा जांच बिहार में हो रही है.
Posted by Ashish Jha