गया. जिले के लोगों के लिए राहत की बात है कि पिछले सात दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामाने नहीं आया है.
स्वास्थ्य डीपीएम निलेश कुमार ने बताया कि 14 से 21 फरवरी तक 10030 लोगों की जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
आगे भी विभिन्न जगहों पर जांच करने की प्रक्रिया को बंद नहीं होगी. उन्होंने बताया कि रविवार को जिले के विभिन्न केंद्रों पर रैपिड एंटीजन किट, ट्रूनेट व आरटीपीसीआर से 1141 लोगों की जांच की गयी. इसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
अब तक जिले में 1107639 की जांच में 7631 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. डीपीएम ने बताया कि इनमें से 7552 लोग संक्रमणमुक्त होकर घर चले गये.
जिले में अब तक 61 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में 18 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस हैं.
Posted by Ashish Jha