पटना. पटना जिले में लॉकडाउन का असर नजर आने लगा है. कोरोना के संक्रमण में धीरे-धीरे कमी दर्ज की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को पटना जिले में 795 नये मरीज संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केस की संख्या घट कर 6039 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले में आयी गिरावट की वजह लॉकडाउन है. ऐसे में आगे भी कुछ दिनों तक लॉकडाउन का पालन करें और घर से बाहर जाते समय मास्क जरूर पहनें.
मई का तीसरा हफ्ता बीतने के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार में भी थोड़ी कमी आने लगी है, लेकिन मौत का सिलसिला अब भी लगातार जारी है. हालांकि ज्यादा मौत होने के पीछे समय पर इलाज नहीं मिलना भी सबसे बड़ा कारण है.
कोरोना के लक्षण दिखने के बावजूद अधिकांश लोग जांच कराने से कतरा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में मरीज को समय पर आॅक्सीजन व इलाज नहीं मिलने से आये दिन मौत हो रही है.
पीएमसीएच में कोरोना से तीन मरीजों की मौत : शहर में कोरोना से मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी.
मरने वालों में गोपालगंज जिले की रूबी देवी, बख्तियारपुर के पिंटू कुमार सिंह और सुपौल जिले के 70 साल के लक्षण महतो की मौत हो गयी. पीएमसीएच में 38 मरीज ऑक्सीजन पर भर्ती हैं.
Posted by Ashish Jha