सासाराम सदर : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने की सिलसिला जारी है. इस क्रम में जिले में मंगलवार को 32 और नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इससे अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5763 तक पहुंच गयी है.
जिले में स्वस्थ्य होने वाले कोरोना संक्रमितों की बात की जाये, तो इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है. यह जिले के लिए राहत की बात है. मंगलवार को 32 कोरोना संक्रमित की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ 32 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. इससे जिले में अब स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 5515 तक पहुंच गयी है.
मंगलवार को आयी कोरोना जांच रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल समेत जिले के विभिन्न प्रखंड व संभावित क्षेत्रों में जांच शिविर लगा 3666 कोरोना सैंपल का कलेक्शन किया था. इसमें 32 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
वहीं, सैकड़ों की रिपोर्ट आनी शेष है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि जिले में 32 नये कोरोना संक्रमित को चिह्नित किया गया है, जो जिला मुख्यालय से लेकर जिले के विभिन्न प्रखंड के है.
साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में 32 कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ जिले के 32 संक्रमित भी ठीक हुए हैं, जिससे अब तक जिले में ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या 5515 तक पहुंच गयी है, जो राहत की बात है.
सिविल सर्जन ने कहा कि अब वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमित के 239 मामले सक्रिय हैं. इसमें से 9 संक्रमित को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती इलाज किया जा रहा है, तो वहीं 230 संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेट कर किया जा रहा है. जिले में अब तक कोरोना से 41 लोगों की मौत हो चुकी है.
Posted by Ashish Jha