16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : पटना में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ कर हुई 188, जुर्माने के बाद भी मास्क नहीं लगा रहे लोग

जिले में नये संक्रमित मिलने के साथ ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में बुधवार को इनकी संख्या बढ़ कर 188 हो गयी है. इससे पूर्व मंगलवार को यह संख्या 122 थी. जिले में सबसे अधिक माइक्रो कंटेनमेंट जोन पटना सदर में हैं, यहां इनकी संख्या 107 है.

पटना. जिले में नये संक्रमित मिलने के साथ ही माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में बुधवार को इनकी संख्या बढ़ कर 188 हो गयी है. इससे पूर्व मंगलवार को यह संख्या 122 थी. जिले में सबसे अधिक माइक्रो कंटेनमेंट जोन पटना सदर में हैं, यहां इनकी संख्या 107 है.

इसके अतिरिक्त बाढ़ में 38, पालीगंज में 9, मसौढ़ी में 15, पटना सिटी में आठ और दानापुर में 11 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं. जिले में मास्क चेकिंग को लेकर भी लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए कई टीमें बनायी गयी हैं.

बुधवार को जिले के 306 लोगों से मास्क नहीं पहनने के कारण जुर्माना वसूला गया. इनसे 15300 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसके साथ ही बुधवार को 268 वाहनों की भी जांच की गयी. इसमें 21 वाहनों पर जुर्माना किया गया. इनसे 15500 रुपये जुर्माना वसूला गया.

मास्क नहीं पहनने वाले 110 लोगों से वसूला जुर्माना

पटना जंक्शन पर आने वाले यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने व मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया जा रहा है. दो दिनों में 110 लोगों से 5500 रुपये जुर्माना वसूला गया. बुधवार को 45 लोगों को मास्क नहीं पहनने के आरोप में फाइन काटा गया.

आरपीएफ पटना पोस्ट प्रभारी वीके सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी की ओर से मास्क पहनने, सोशल डिस्टैंसिंग आदि का पालन कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही जिन लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है, उन्हें मास्क भी दिया जा रहा है. आरपीएफ महिला जवान की ओर से महिलाओं को भी जागरूक किया जा रहा है.

लाउडस्पीकर के माध्यम से व स्टेशन पर अनाउंसमेंट द्वारा भी लोगों को इसका पालन करने के लिए कहा जा रहा है. पटना जंक्शन के तीन नंबर गेट से लोगों की जांच कराकर उसे बाहर भेजा जा रहा है. करबिगहिया साइड में प्लेटफाॅर्म संख्या 10 पर भी जांच की व्यवस्था शुरू की गयी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें