Coronavirus in Bihar : एम्स में कोरोना से एक की मौत, पीएमसीएच में मिले तीन नये पॉजिटिव
पटना एम्स में शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं नये मरीजों में 8 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं नये मरीजों में 8 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में भोजपुर के 53 वर्षीय चंद्रशेखर सिंह की मौत हो गयी है.
वहीं, शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 9 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इसके अलावा एम्स में 13 लोगों ने कोरोना को मात दे दी, जिन्हें छुट्टी दे दी गयी.
इधर, पीएमसीएच में इलाज कर रहे एक डॉक्टर समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. डॉक्टर को होम कोरेंटिन के लिए भेज दिया गया.
पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को 1087 संदिग्ध लोगों की आरटीपीसीआर से जांच की गयी, जिसमें एक मरीज पॉजिटिव मिला.
इसके अलावा 237 लोगों की एनटीजन किट से जांच की गयी, जिनमें दो मरीज पॉजिटिव मिल, जिसमें एक डॉक्टर भी है. वर्तमान में कोविड वार्ड में 27 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
Posted by Ashish Jha