15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : पटना में कोरोना से हर घंटे एक की मौत, मिले रिकॉर्ड 2919 नये मरीज, 15310 एक्टिव केस

राजधानी में कोरोना हर दिन नये रिकॉर्ड बना रहा है और पुराने रिकाॅर्ड टूट रहे हैं. इधर, कोरोना से 24 और मरीजों की मौत हो गयी.वहीं, बुधवार को अब तक के सार्वाधिक नये केस सामने आये हैं. जिले में बुधवार को कुल 2919 नये कोरोना मरीज मिले हैं.

पटना. राजधानी में कोरोना हर दिन नये रिकॉर्ड बना रहा है और पुराने रिकाॅर्ड टूट रहे हैं. इधर, कोरोना से 24 और मरीजों की मौत हो गयी.वहीं, बुधवार को अब तक के सार्वाधिक नये केस सामने आये हैं. जिले में बुधवार को कुल 2919 नये कोरोना मरीज मिले हैं.

पटना में कोरोना काल शुरू होने से लेकर अब तक मिलने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 80351 हो गयी है. इनमें से 64494 मरीज कोरोना से लड़ कर ठीक हो चुके हैं. जिले में कोरोना से अब तक 547 मरीजों की मौता हो चुकी है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को जिले में 13 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. जिले में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 15310 हो गयी है. दूसरी ओर पीएमसीएच में बुधवार को कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गयी है. ये राज्य के विभिन्न जिलों के रहने वाले थे और बीते दिनों इन्हें गंभीर स्थिति में यहां भर्ती करवाया गया था.

एनएमसीएच में कोरोना से 13 की मौत

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित 13 और मरीजों की मौत मंगलवार देर रात और बुधवार को हो गयी. मृतकों में मीना बाजार पटना सिटी के 65 वर्षीय किशोर कुमार, परसा एकमा छपरा के 55 वर्षीय योगेंद्र राय, एलआइसी कॉलोनी मुंगेर के 52 वर्षीय कृष्णकांत सिंह, सुल्तानपुर वैशाली के 55 वर्षीय राम प्रसाद पासवान, डाकबंगला रोड हाजीपुर के 57 वर्षीय संजय कुमार, रानीबाजार कौआकोल नवादा के 59 वर्षीय जयप्रकाश गोस्वामी शामिल हैं.

इसी प्रकार काली स्थान चौक पटना सिटी की 80 वर्षीय महिला पुष्पा कक्कर, छपरा के 35 वर्षीय अशोक साह, बेऊर अनिसाबाद की 32 वर्षीय रश्मि सिन्हा, दरियापुर की 87 वर्षीय उर्मिला सक्सेना, गोपालगंज के 50 वर्षीय मुंद्रिका तिवारी, कंकड़बाग के 54 वर्षीय ललितेंद्र स्वरूप और कोइरी टोला के 65 वर्षीय बंगाली पंडित शामिल हैं.

एम्स में कोरोना से सात की गयी जान

फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में मंगलवार को सात लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 24 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में झारखंड, धनबाद, उत्तर प्रदेश, भोजपुर, सीवान, दरभंगा, भागलपुर, गया, देवरिया यूपी के मरीज समेत कुल सात मरीजों की मौत कोरोना से हो गयी है. इसके अलावा एम्स में 14 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें