पटना. पटना में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या लगातार घट रही है. बिहार सरकार के पोर्टल से प्राप्त सूचना के मुताबिक गुरुवार सुबह तक जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 1394 थी. इसमें सबसे ज्यादा एक्टिव केस पटना सदर प्रखंड में हैं, जहां इनकी संख्या 988 है.
इसके बाद 78 एक्टिव केस के साथ फुलवारीशरीफ प्रखंड दूसरे और 64 केस के साथ संपतचक प्रखंड तीसरे स्थान पर है. सबसे कम एक्टिव केस पालीगंज में है, जहां अभी मात्र दो केस हैं.
इस एज ग्रुप के हैं सबसे ज्यादा एक्टिव केस : पटना में मौजूद कोरोना के कुल एक्टिव केसों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 25 से 49 आयु वर्ग में हैं. इस वर्ग में अभी 646 केस हैं. ये कुल मरीजों का 46.3 प्रतिशत हैं.
वहीं, इसके बाद सबसे ज्यादा 50 से 74 आयु वर्ग में है जहां केस की संख्या 473 है. इसके बाद 0 से 24 आयु वर्ग में 213 केस हैं. 75 से 99 आयु वर्ग में भी 62 केस जिले में हैं.
पटना की विभिन्न लैबों में होने वाली कोरोना जांच में गुरुवार की सुबह तक 24 घंटे के अंदर 164 नये केस सामने आये हैं. इसमें सबसे ज्यादा केस एम्स पटना की लैब में मिला है. इसके बाद आइजीआइएमएएस की लैब में 20 और सरल पैथ लैब में 20 केस मिले हैं.
Posted by Ashish Jha