Coronavirus in Bihar : बिहार के इस जिले में कोरोना के अब केवल 42 मरीज, ट्रामा सेंटर में एक भी संक्रमित नहीं
स्वास्थ्य डीपीएम निलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को की गयी जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
गया. जिले के विभिन्न केंद्रों पर रैपिड एंटीजन किट, ट्रूनेट व आरटीपीसीआर मशीन से मंगलवार को 5092 लोगों की जांच की गयी. स्वास्थ्य डीपीएम निलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को की गयी जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
अब तक जिले में 1083259 लोगों की जांच में 7619 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसमें 7516 लोग संक्रमणमुक्त होकर घर चले गये व 61 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
फिलहाल जिले में 42 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीज हैं. इधर, मगध मेडिकल कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान ने बताया कि अस्पताल के ट्रामा सेंटर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती नहीं है.
डीएम और नगर आयुक्त ने लिया टीका
डीएम अभिषेक सिंह ने अवकाश से लौटते ही जेपीएन अस्पताल में कोविड 19 का टीका लिया. वहीं नगर आयुक्त सावन कुमार ने निगम कार्यालय में वैक्सीनेशन करवाया.
डीएम ने कहा कि पोटल पर दर्ज कराये गये फ्रंट लाइन वर्कर व स्वास्थ्यकर्मी अपनी बारी के अनुसार टीका ले. ताकि, कोविड 19 संक्रमण से आपका बचाव व सुरक्षा हो सके. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है.
वैक्सीन के प्रति किसी प्रकार कोई आशंका नहीं रखे और अपना वैक्सीनेशन करवायें. इस दौरान डीएम ने जेपीएन अस्पताल में टीका में लगे कर्मियों से सारी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि टीका लगवाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है.
जिला जन संपर्क पदाधिकारी शंभूनाथ झा ने जेपीएन अस्पताल में टीका लिया. नगर आयुक्त ने कहा कि कोरोना के शुरुआती दौर से ही निगमकर्मी शहर के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए एड़ी-चोटी एक कर दी है.
फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर इन्हें वैक्सीन दिया जा रहा है. कोरोना बचाव के टीका को लेकर कर्मचारियों में किसी तरह का शंका नहीं है. हर कोई यहां तय समय के अनुसार टीका लेने के लिए पहुंच रहे हैं.
Posted by Ashish Jha