बिहटा के इएसआइसी अस्पताल में ओपीडी शुरू, हाइकोर्ट ने कहा- बेड और मरीज की दें जानकारी
कोरोना की दूसरे लहर में बिहटा के सिकंदरपुर स्थित इएसआइसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मंगलवार को अलग से ओपीडी मेडिकल सेवाओं का शुभारंभ किया गया. कोविड अस्पताल बनने के बाद यहां एक नया आयाम शुरू किया है.
बिहटा. कोरोना की दूसरे लहर में बिहटा के सिकंदरपुर स्थित इएसआइसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मंगलवार को अलग से ओपीडी मेडिकल सेवाओं का शुभारंभ किया गया. कोविड अस्पताल बनने के बाद यहां एक नया आयाम शुरू किया है.
ओपीडी का शुभारंभ करती हुई डीन डॉ सौम्या चक्रवर्ती ने कहा कि हमारा लक्ष्य बिहटा ही नहीं बिहार के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवा देकर उन्हें स्वस्थ बनाना है. इसी के तहत कोरोना के बाद ओपीडी की शुरुआत गयी है.
अब इस अस्पताल की सारी सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं रजिस्टर्ड वीआइपी के साथ-साथ आम लोगों को भी मिलेगी. तत्काल ओपीडी सुबह आठ बजे से चार बजे संध्या तक शुरू की गयी है.
हाइकोर्ट ने कहा, बेड और मरीज की जानकारी दें
पटना हाइकोर्ट ने इएसआइसी हॉस्पिटल, बिहटा के अधीक्षक को कहा कि वह एक शपथ पत्र दायर कर कोर्ट को बताएं कि उनके अस्पताल में कितने बेड हैं. कितने मरीज वर्तमान में हैं, ऑक्सीजन समेत सभी सुविधाएं वहां मौजूद हैं या नहीं. वहां कितने डॉक्टर हैं, इन बातों की जानकारी दें.
कोर्ट ने नगर निगम प्रशासन से पूछा कि पीपीइ किट का निस्तारण उनके द्वारा कैसे किया जा रहा है, इस बात का शपथ पत्र अगली सुनवाई को कोर्ट में दें. इन सभी बातों की जानकारी कोरोना को लेकर दायर लोकहित याचिका की सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मांगी है.
Posted by Ashish Jha