Loading election data...

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में आज चालू होगा ऑक्सीजन प्लांट, मरीजों को मिलेगी थोड़ी राहत

अब सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में यह परेशानी खत्म होने जा रही है, क्योंकि अस्पताल अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर की देखरेख में परिसर में गुरुवार को छोटा ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2021 10:04 AM

पटना. कोरोना संक्रमण काल में जहां पटना सहित प्रदेश के कई बड़े अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं और मरीजों को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण मौत तक हो रही है, वहीं अब सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में यह परेशानी खत्म होने जा रही है, क्योंकि अस्पताल अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर की देखरेख में परिसर में गुरुवार को छोटा ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने जा रहा है.

प्लांट से रोजाना 50 सिलिंडर ऑक्सीजन तैयार होगा. एक सिलिंडर में 140 से 150 लीटर ऑक्सीजन रहती है. गुरुवार को इस छोटे प्लांट को शुरू कर दिया जायेगा. इतना ही नहीं प्लांट से तैयार आक्सीजन से अस्पताल की आर्थिक व्यवस्था भी प्रभावित नहीं होगी और मरीजों को भी राहत मिलेगी.

ऐसे तैयार होगा ऑक्सीजन

इस प्लांट में लगा संयंत्र चालू करने के बाद हवा से ऑक्सीजन को खींच लेगा और अन्य गैसों को हटा देगा. यहां से ऑक्सीजन दूसरे सप्लाइ प्लांट में जायेगा. वहां लगे सयंत्रों की मदद से पूरे अस्पताल में बिछायी गयी पाइपलाइन के जरिये मरीजों तक पहुंचेगी. यदि ऑक्सीजन उत्पादन में प्रेशर कम होगा, तो सप्लाइ प्लांट में लगे बड़े सिलिंडरों की मदद से अपने आप ही प्रेशर बनता रहेगा.

माह के अंत तक लिक्विड प्लांट भी हो जायेगा शुरू

पीएमसीएच में इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक लिक्विड प्लांट भी शुरू हो जायेगा. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि हवा युक्त छोटे ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया गया, जो पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. इससे थोड़ी बहुत राहत मिलेगी. वहीं इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू कर दिया जायेगा.

प्लांट बनाने का सिविल कार्य शुरू कर दिया गया है. 15 दिन के अंदर कार्य पूरा कर लिया जायेगा. सुविधा शुरू होते ही अस्पताल के कोविड वार्ड, आइसीयू, ऑपरेशन थियेटर आदि जगहों में पूरी मात्रा में ऑक्सीजन सप्लाइ की जायेगी. डॉ ठाकुर ने कहा कि धीरे-धीरे अस्पताल में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही हैं. लिक्विड प्लांट शुरू होते ही अब बाहर से ऑक्सीजन नहीं खरीदना पड़ेगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version