24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 14 स्थानीय प्लांट से शुरू हुई जिलों में ऑक्सीजन की आपूर्ति, सातों दिन 24 घंटे चालू रखने का निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि अब राज्य में 14 ऑक्सीजन प्लांट को सातों दिन 24 घंटे चालू रखने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक ने बताया कि जिलों को निर्देश दिया गया कि वह स्थानीय प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति करेंगे़ जैसे गया मेडिकल कॉलेज में गया से ही अब आपूर्ति होगी़

पटना. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि अब राज्य में 14 ऑक्सीजन प्लांट को सातों दिन 24 घंटे चालू रखने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक ने बताया कि जिलों को निर्देश दिया गया कि वह स्थानीय प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति करेंगे़ जैसे गया मेडिकल कॉलेज में गया से ही अब आपूर्ति होगी़

उसी प्रकार दरभंगा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की आपूर्ति मुजफ्फरपुर से न होकर दरभंगा से ही की जायेगी़ वहीं, वैशाली जिले को कहा गया है कि वह पटना से ऑक्सीजन न लेकर मुजफ्फरपुर व अन्य जिलों से ले़ इससे ऑक्सीजन की जल्द आपूर्ति होगी़

जिलों में कोरोना संक्रमितों का सही तरीके से इलाज मिलने के कारण पटना जिले में अन्य जिलों से मरीज कम आयेंगे़ यहां गंभीर मरीजों का इलाज संभव हो पायेगा़ गौरतलब है कि बीते दिनों पटना में केवल चार प्लांट चालू थे़ इस कारण अस्पतालों में समय पर ऑक्सीजन की आपूर्ति होने में समस्या आ रही थी़

ऑक्सीजन की मांग की हो रही रही मैपिंग

राज्य में ऑक्सीजन की कितनी मांग है और कितना ऑक्सीजन उपलब्ध हो पा रहा है? इस सवाल पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि ऑक्सीजन की मांग इन दिनों काफी बढ़ गयी है़ लेकिन, फिलहाल कितनी मांग है, इसको लेकर कोई आंकड़ा नहीं कराया जा सकता है़ इसके लिए सभी जिलों से ऑक्सीजन की मांग की मैपिंग करायी जा रही है़

उन्होंने बताया कि अभी अन्य राज्यों से दो टैंक लिक्विड ऑक्सीजन प्राप्त हुआ है़ लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए उद्योग विभाग के दो अधिकारी समन्वय स्थापित काम रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग स्तर पर राज्य स्तरीय टीम भी मॉनीटरिंग कर रही है़

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें