Coronavirus in Bihar : माता- पिता निगेटिव, पर पांच माह का बच्चा मिला कोरोना पॉजिटिव, परिजन परेशान
डीएमसीएच में एक पांच माह के कोरोना संक्रमित बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बच्चे की मां व पापा कोरोना निगेटिव बताये गये हैं.
दरभंगा. डीएमसीएच में एक पांच माह के कोरोना संक्रमित बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बच्चे की मां व पापा कोरोना निगेटिव बताये गये हैं. जबकि बच्चा कोरोना पॉजिटिव है.
बच्चा कैसे कोरोना संक्रमित हो गया इसकी जानकारी मां-पिता नहीं दे पाये. बच्चा सदर प्रखंड के एक गांव का बताया गया है. बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
50 लाख रुपये बीमा का लाभ
इधर, जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान यदि किसी निजी अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी की मृत्यु हो जाती है, तो उसे 50 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के मिलेंगे. सरकार द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों का 50 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कराया गया है. यदि किसी की मृत्यु कोरोना से होती है, तो उसे 4 लाख रुपये मुहैया कराई जाती है.