Loading election data...

Coronavirus in Bihar : ग्रामीण इलाकों में ज्यादा सावधानी बरत रहे लोग, घट रहे एक्टिव केस, पटना में 20 की मौत

जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी है. अधिकतर प्रखंडों में कोरोना के नये मामले पिछले चार दिनों से कम मिल रहे हैं. अगर कुछ प्रखंडों में एक्टिव केस कम नहीं हो रहा है, तो वहां ज्यादा बढ़ भी नहीं रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2021 7:36 AM

पटना. जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी है. अधिकतर प्रखंडों में कोरोना के नये मामले पिछले चार दिनों से कम मिल रहे हैं. अगर कुछ प्रखंडों में एक्टिव केस कम नहीं हो रहा है, तो वहां ज्यादा बढ़ भी नहीं रहा है.

अप्रैल में जब ग्रामीण इलाकों में कोरोना के मरीज बढ़ने लगे तो ग्रामीणों ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया. इसका असर यह हुआ कि कोरोना के एक्टिव केसों में कमी आनी शुरू हो गयी है.

खास कर पटना सदर के शहरी व ग्रामीण इलाकों में कोरोना के एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है. जिले में दस मई को कुल एक्टिव केसों की संख्या 16 हजार 505 थी, जो घट कर 13 मई को 14 हजार 310 हो गयी.

एम्स: छह की मौत

पटना एम्स में गुरुवार को गया, नारायणपुर, पटना, कैमूर, सारण और झारखंड के छह लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि 28 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है.

एनएमसीएच में आठ की जान गयी

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. गुरुवार को अस्पताल में छह व बुधवार की रात को दो मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गयी.

पीएमसीएच में चार लोगों की मौत

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में गुरुवार को 24 घंटे के अंदर चार मरीजों की मौत हो गयी. हालांकि एक दिन पहले बुधवार को पीएमसीएच में सर्वाधिक 11 मरीजों की मौत हुई थी.

आइजीआइएमएस: दो लोगों ने तोड़ा दम

आइजीआइएमएस में गुरुवार को दो मरीजों की मौत कोरोना से हो गयी. दोनों मरीज आइसीयू में गंभीर हालत में भर्ती थे. वहीं, पीएमसीएच में वर्तमान समय में 201 मरीज ऑक्सीजन पर भर्ती हैं. इसमें 60 गंभीर हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version