Coronavirus in Bihar : दरभंगा का पिंडारुछ गांव बना हॉटस्पॉट, कोरोना के कहर से अब तक आधे दर्जन लोगों ने दम तोड़ा
पिंडारुच गांव में कोरोना का कहर जारी है. यह गांव डेंजर जोन बन गया है. इस गांव के आधे दर्जन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं.
केवटी. पिंडारुच गांव में कोरोना का कहर जारी है. यह गांव डेंजर जोन बन गया है. इस गांव के आधे दर्जन लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं. बताया जाता है कि दिल्ली से संक्रमित होकर घर पहुंचे 64 वर्षीय श्यामकांत मिश्र को गंभीर हालत में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत नौ अप्रैल को हो गयी.
इसके पश्चात परिवार के आधा दर्जन लोग सीएचसी केवटी-रनवे में एंटीजन जांच कराया. इसमें चार की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. 16 अप्रैल को 72 वर्षीय सुनीता देवी की मौत घर पर व उनके 55 वर्षीय पुत्र कुमार कुंदन की मौत डीएमसीएच में हो गयी.
इसी बीच इसी गांव के 65 वर्षीय मनोज कुमार झा की मौत सूरत में, 50 वर्षीय अजय कुमार मिश्र की मौत दिल्ली में तथा रविवार की सुबह 25 वर्षीय निशांत चौधरी की मौत पटना में हो गयी. कोरोना से हुई मौत से चार परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है.
गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. लोग दहशत में जी रहे हैं. हरदम लोगों में संक्रमण की आशंका बनी रहती है. दहशत के कारण बलुआहा के समीप मैदान, मंदिर, चौक-चौराहा पर सन्नाटा पसरा रहता है. लोग अपने घर तक सीमित होकर रह गये हैं.
मुखिया सुनील कुमार चौधरी, पंचायत समिति सदस्य सीताकांत झा, पूर्व पंसस प्रवीण कुमार मिश्र, नवजीत चौधरी लोगों के दिल से दहशत व भय समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं.
बीडीओ महताब अंसारी ने बताया कि पिंडारुछ गांव को कंटेनमेट जोन घोषित किया जा चुका है. मुखिया सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि हमेशा खुशहाल रहने वाला इस गांव में कोरोना के इस कदर कहर ढ़ाने की आशंका नहीं थी. सभी लोगों को धैर्य से रहने, मास्क पहनने, दूरी बनाकर रखने की अपील की.
Posted by Ashish Jha