Coronavirus in Bihar : पटना में फिर टूटा रिकार्ड, मिले कोरोनाग्रस्त 3665 नये मरीज, 23 की जान गयी
जिले में कोरोना का कहर जारी है. शहर के अलावा जिले के ग्रामीण इलाके से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को तो जिले में कोरोना संक्रमण ने अब तक के अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना के 3665 नये मामले सामने आये, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है.
पटना. जिले में कोरोना का कहर जारी है. शहर के अलावा जिले के ग्रामीण इलाके से कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को तो जिले में कोरोना संक्रमण ने अब तक के अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में कोरोना के 3665 नये मामले सामने आये, जो अब तक की सबसे अधिक संख्या है.
जिले में एक सप्ताह पहले एक दिन में 3 हजार 75 मरीज सर्वाधिक दर्ज किये गये थे. इसके साथ ही जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 704 पहुंच चुकी है. वहीं, गुरुवार को एक हजार से अधिक मरीजों ने कोरोना को मात दी है. बेहतर स्वास्थ्य के बाद उन्हें कोरेंटिन व होम आइसोलेशन के अलावा अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. इसी तरह जिले में कोरोना से अब तक 891 की जान चली गयी है.
पटना जिले में रिकवरी रेट भी 78.65% पहुंचा
चिंता की बात यह है कि कोरोना के नये मामलों में यह रिकॉर्ड बढ़ोतरी तब हुई है, जब टेस्ट की संख्या पिछले दिन के मुकाबले कम हो रही है. पिछले एक सप्ताह से शहर के अलावा जिले के कुछ सेंटरों पर एंटीजन किट खत्म होने की वजह से जांच कम हो रही है. ऐसे में जानकारों का कहना है कि अगर सभी 160 सेंटरों पर जांच होने लगेगी, तो आंकड़ा चार हजार के पार हो जाता. वहीं, गुरुवार को जो मामले मिले हैं, इनमें 60 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र के बताये जा रहे हैं. शेष 40 प्रतिशत मामले शहरी इलाके के हैं. इसके साथ ही जिले में रिकवरी रेट भी 78.65% पहुंच गयी है.
एनएमसीएच में सात मरीजों ने गंवायी जान
एनएमसीएच में सात मरीजों की मौत कोरोना हो गयी. गुरुवार को अस्पताल में चार संक्रमित मरीजों में चार मई को भर्ती पटेल नगर पटना के 57 वर्षीय नरेश कुमार, तीन मई को भर्ती समनपुरा पटना की 45 वर्षीय हुसैना खातून, एक मई को भर्ती मारूफगंज पटना के 30 वर्षी कन्हाई कुमार पांडे व 24 अप्रैल को भर्ती सारण के 50 वर्षीय राजदेव महतो की मौत हो गयी. बुधवार को आरा भोजपुर के 80 वर्षीय वैजनाथ प्रसाद, बुधवार को ही अस्पताल में भर्ती हुए जनदाहा वैशाली के 54 वर्षीय विष्णुदेव सिंह व पटना के 25 वर्षीय सुमन कुमारी की मौत हो गयी.
एम्स में कोरोना से सात लोगों की मौत
पटना एम्स में गुरुवार को सात लोगों की मौत कोरोना से हो गयी, जबकि 35 नये पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक भोजपुर के 51 वर्षीय चद्रकांत तिवारी, पत्रकार नगर के 60 वर्षीय संतोष कुमार यादव, बोरिंग रोड के 71 वर्षीय जर्नादन प्रसाद कुमार, फुलवारीशरीफ की 65 वर्षीय लक्षमिणिया देवी, मधुबनी की 56 वर्षीय उर्मिला देवी, फुलवारीशरीफ की 70 वर्षीय सालेहा बीबी जबकि बेऊर के 55 वर्षीय जिबोधन कुमार की मौत कोरोना से हो गयी है. एम्स में 35 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू है.
पीएमसीएच में सात मरीजों की मौत
पटना सहित पूरे बिहार में कोरोना से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को बिहार के सबसे बड़े अस्पताल यानी पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में कोरोना से 24 घंटे में सात मरीजों की मौत हो गयी. सभी मरीजों की मौत इलाज के दौरान हुई है. मृतकों में 28 साल से 55 साल तक के मरीज शामिल हैं.
मरने वालों में पांच पटना व बाकी एक मरीज गोपालगंज व एक छपरा जिले का रहने वाला है. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 2830 से अधिक लोगों की हो मौत हो चुकी है. मौत के आंकड़ों की बात करें तो पटना में पांच मई तक 811 लोगों की मौत चुकी है.
वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को 13 मरीजों ने कोरोना को मात दी है, जिनका स्वास्थ्य जांच के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके अलावा 25 मरीज आइसीयू में हैं और 85 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
Posted by Ashish Jha