Coronavirus in Bihar : 11 दिनों में छह फीसदी बढ़ी रिकवरी दर, बिहार में रोज घटे औसतन 3657 एक्टिव मरीज

राज्य में जिस रफ्तार से कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले पांच-छह दिनों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या न्यूनतम स्तर पर पहुंच जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2021 7:17 AM

पटना. राज्य में जिस रफ्तार से कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले पांच-छह दिनों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या न्यूनतम स्तर पर पहुंच जायेगी.

19 मई को राज्य में 58,610 एक्टिव मरीज थे, जबकि 30 मई को यह आंकड़ा घटकर 18,377 रह गया. इस तरह 11 दिनों में रोज 3657 की औसत दर से एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आयी है.

इस हिसाब से देखा जाये तो अगले पांच दिनों में 18,285 एक्टिव मरीज कम होंगे, जबकि वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 18,377 हैं. हालांकि, इस दौरान नये केस के कम आने के साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी कमी आयेगी. लेकिन, इस बात की पूरी संभावना है कि अगले पांच दिनों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या न्यूनतम हो जायेगी.

11 दिनों में कोरोना के एक्टिव मरीजों में आयी कमी

तारीख एक्टिव केस में कमी

  • 30 मई 2707

  • 29 मई 3725

  • 28 मई 3638

  • 27 मई 2545

  • 26 मई 4137

  • 25 मई 2813

  • 24 मई 2749

  • 23 मई 4216

  • 22 मई 4404

  • 21 मई 5094

  • 20 मई 4204

छह फीसदी बढ़ी रिकवरी दर 

राज्य में रिकवरी दर भी लगातार बढ़ रही है. 30 मई को यह 96.67% रही, जबकि 19 मई को 90.64% थी. इस तरह 11 दिनों में छह फीसदी रिकवरी दर बढ़ी है. इस तरह अगले छह दिनों में रिकवरी दर 99% के पार जा सकती है.

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान राज्य में 28 अप्रैल को रिकवरी दर सबसे कम 77.09% थी. वहीं, लॉकडाउन के शुरुआत में पांच मई को यह 78.38% रही थी. इस तरह इन 26 दिनों में इसमें 18.29% इजाफा हुआ है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version