बिहार में कोरोना पर लगाम, 27 दिनों बाद सात फीसदी से नीचे आयी संक्रमण की दर, 7494 नये केस, 14131 हुए स्वस्थ
लॉकडाउन के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अौर संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या और रिकवरी दर में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में एक लाख आठ हजार 316 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें 7494 नये संक्रमित पाये गये.
पटना. लॉकडाउन के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अौर संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या और रिकवरी दर में इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में एक लाख आठ हजार 316 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें 7494 नये संक्रमित पाये गये.
इस तरह संक्रमण दर घटकर 6.92% रही, जो 16 अप्रैल के बाद सबसे कम है. 16 अप्रैल को संक्रमण दर 6.23% थी. इसके बाद यह सात फीसदी अिधक रही. खास बात है कि पटना को छोड़कर किसी भी जिले में नये संक्रमितों की संख्या 500 से अधिक नहीं है.
पटना में भी नये संक्रमितों की संख्या एक हजार से कम 967 पायी गयी. 13 जिलों में नये पॉजिटिवों की संख्या 100 से कम पायी गयी है. सबसे कम 12 नये पॉजिटिव शिवहर में पाये गये.
इसके अलावा रोहतास व भागलपुर में 86-86, भोजपुर में 71, नवादा व सीतामढ़ी में 68-68, खगड़िया में 64, लखीसराय में 62, बक्सर में 61, कैमूर में 53, अरवल में 47, जहानाबाद में 33 व बांका में 28 नये केस मिले.
पूर्णिया में 441, कटिहार में 389, गोपालगंज में 387, गया में 350, पूर्वी चंपारण में 321, मुजफ्फरपुर में 291, बेगूसराय में 273, सुपौल में 268, सहरसा में 264, मुंगेर में 231, समस्तीपुर में 240, मधुबनी में 220, सीवान में 202, नालंदा व सारण में 201-201, मधेपुरा में 197, अररिया में 194 लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाये गये.
वैशाली में 193, पश्चिम चंपारण में 164, किशनगंज में 158, जमुई में 157, औरंगाबाद में 152, शेखपुरा में 125 व दरभंगा में 115 नये संक्रमित पाये गये. इसके अलावा अन्य राज्यों के 54 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये.
Posted by Ashish Jha