IGIMS में आरटीपीसीआर जांच चार लाख के पार, रोज तैयार हो रहे हैं करीब चार हजार रिपोर्ट

संस्थान के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने इतनी बड़ी संख्या में जांच करने पर खुशी जतायी है और कहा है कि इस उपलब्धि का श्रेय यहां के डॉक्टरों, कर्मियों समेत इससे जुड़े सभी लोगों को जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2020 10:53 AM

पटना. आइजीआइएमएस में कोरोना की आरटीपीसीआर से अब तक हुई जांच की कुल संख्या बढ़कर चार लाख के पार पहुंच चुकी है.

यहां के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में यह जांच अत्याधुनिक मशीनों की मदद से होती है. रोजाना करीब चार हजार सैंपल की जांच लैब में हो रही है.

आइजीआइएमएस में 23 मार्च से कोरोना की आरटीपीसीआर जांच शुरू हुई थी. शुरुआत में रोजाना करीब 50 से 100 सैंपल की ही जांच होती थी.

धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती गयी और अभी पटना, आइजीआइएमएस समेत कई जिलों से यहां आये चार हजार से ज्यादा सैंपल की रोजाना यहां जांच हो रही है.

संस्थान के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने इतनी बड़ी संख्या में जांच करने पर खुशी जतायी है और कहा है कि इस उपलब्धि का श्रेय यहां के डॉक्टरों, कर्मियों समेत इससे जुड़े सभी लोगों को जाता है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version