profilePicture

दरभंगा में कोरोना से एक माह में सात लोगों की हुई मौत, 18 घंटे के अंदर DMCH में गयी दो मरीजों की जान

डीएमसीएच में बीते 18 घंटे में कोरोना संक्रमित दो मरीजों ने दम तोड़ दिया. दोनों मरीज आइसीयू में इलाजरत था. पहली मौत सोमवार की देर रात 10.15 बजे हुई. 65 वर्षीय सहरसा जिला निवासी बुजुर्ग को 31 जुलाई को यहां भर्ती कराया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2021 1:48 PM
an image

दरभंगा. डीएमसीएच में बीते 18 घंटे में कोरोना संक्रमित दो मरीजों ने दम तोड़ दिया. दोनों मरीज आइसीयू में इलाजरत था. पहली मौत सोमवार की देर रात 10.15 बजे हुई. 65 वर्षीय सहरसा जिला निवासी बुजुर्ग को 31 जुलाई को यहां भर्ती कराया गया था.

दूसरी मौत कमतौल निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. उनको इलाज के लिये दो अगस्त को यहां लाया गया था. इलाज के क्रम में बुजुर्ग ने देर रात 02.15 बजे दम तोड़ दिया. चिकित्सकों के अनुसार दोनों मरीजों की स्थिति गंभीर थी. अस्पताल की ओर से शव को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया.

बता दें कि पिछले माह तीन जुलाई से अब तक सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत डीएमसीएच में हुई है. मृतकों में चार महिला व तीन पुरुष हैं. तीन जुलाई को मनीगाछी की महिला की मौत हो गयी थी.

17 जुलाई को सुपौल निवासी एक महिला ने दम तोड़ दी थी. 19 जुलाई को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी. मृतकों में बहादुरपुर, सहरसा व मधुबनी के मरीज शामिल थे.

कोरोना संक्रमितों के आंकड़ा में कमी

डीएमसीएच में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ा में कमी आयी है, लेकिन मौत का सिलसिला जारी है. नियमित अंतराल पर कोरोना से मौत होने पर अस्पताल प्रशासन की ओर से लोगों को किसी भी चिकित्सकीय समस्या होने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती होने की अपील की है.

कहा है कि चिकित्सा में देरी पर मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाती है. इलाज में देरी से मरीजों के मौत की संभावना अधिक रहती है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version