फुलवारीशरीफ : मंगलवार को पटना एम्स में पांच मरीजों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज के दौरान हो गयी. जबकि 14 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है, जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
पटना एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि जहानाबाद निवासी 67 साल के बीरेंद्र शर्मा, शेखपुरा जिला के महमदपुर निवासी 70 वर्षीय जोगेंद्र प्रसाद शर्मा, बनियापुर सारण निवासी 58 साल के श्याम सुंदर सिंह की मौत कोरोना से हो गयी.
इसके अलावा कंकड़बाग पटना हाऊसिंग कॉलोनी निवासी 69 साल के एस पी भल्ला व महेश नगर बोरिंग रोड पटना निवासी 73 वर्षीय डॉ अरुण कुमार वर्मा की मौत कोरोना से हो गयी. इसके अलावा कोरोना को मात देने वाले 13 मरीजों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया.
इधर एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित एक वृद्धा की मौत हो गयी है. अस्पताल में बीते 30 नवंबर सोमवार को गंभीर स्थिति में भर्ती हुए नालंदा नीमा निवासी 80 वर्षीय रामपरी देवी की मौत सोमवार की रात उपचार के दौरान अस्पताल में हो गयी है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि मरीज को परिजनों ने गंभीर स्थिति में आइसीयू में भर्ती किया गया था.
पटना में कोरोना का संक्रमण हाल के दिनों में घटता दिख रहा है. जिले में मंगलवार को 133 नये संक्रमित मरीज सामने आये हैं. इन नये मरीजों के साथ ही जिले में अब तक सामने आये कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 42307 हो गयी है.
वहीं जिले में अब तक कोरोना से लड़कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. जिले में 40,007 मरीज कोरोना से लड़ कर ठीक हो चुके हैं. रिकवर होने वाले ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हुए हैं.
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 327 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले में अभी कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 1973 है. दूसरी ओर पीएमसीएच की वायरोलॉजी लैब में मंगलवार को 807 सैंपलों की आरटीपीसीआर से जांच की गयी. इसमें से 20 पॉजिटिव पाये गये. इनमें चार डॉक्टर भी शामिल हैं.
यहां रैपिड एंटीजन किट से 154 सैंपलों की जांच की गयी इसमें से 12 पॉजिटिव पाये गये. पीएमसीएच के कोविड वार्ड में मंगलवार को 20 मरीज भर्ती थे. यहां भर्ती मरीज रंजीत राय की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गयी. 58 वर्षीय यह मरीज सारण के रहने वाले थे.
Posted by Ashish Jha