Coronavirus in Bihar : रफ्तार धीमी, पर अब भी बरकरार है कोरोना संक्रमण का खतरा, एक की मौत, पांच पॉटिजिव

पटना एम्स में गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी जबकि एक मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सीवान के 27 वर्षीय दिनेश यादव की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2021 10:10 AM

फुलवारीशरीफ/ पटना सिटी. पटना एम्स में गुरुवार को एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी जबकि एक मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सीवान के 27 वर्षीय दिनेश यादव की मौत हो गयी है.

एम्स के आइसोलेशन वार्ड में एक नये मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. जो पालीगंज का रहने वाला है. वहीं गुरुवार को एम्स में विधायक अरुण कुमार सिन्हा समेत 44 को कोरोना का टीका लगाया गया है.

एनएमसीएच में संक्रमित विद्यार्थियों का हो रहा इलाज

नालंदा मेडिकल कॉलेज के ओल्ड ब्याज हॉस्टल में रहने वाले कोरोना संक्रमित एमबीबीएस 2016 बैच के एक छात्र की मौत व 11 छात्रों के संक्रमित होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने भर्ती पांच विद्यार्थियों के सैंपल की दोबारा जांच करायी है, जिसमें पांचों में दोबारा बीमारी की पुष्टि हुई है.

प्राचार्य हीरा लाल महतो व माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को संग्रह कराये गये 445 विद्यार्थियों के सैंपल में 440 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जबकि पांच की रिपीट जांच में संक्रमित मिले हैं. प्रभारी ने बताया कि गुरुवार को भी 120 विद्यार्थियों के सैंपल संग्रह की जांच की जा रही है.

अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डी वार्ड में नौ संक्रमित विद्यार्थियों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है.

80 छात्रों की हुई जांच

अधीक्षक ने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी है कि छात्रावास के 80 विद्यार्थियों ने जांच करायी थी, इसमें 12 संक्रमित मिले हैं. इसमें एक छात्र की मौत हो गयी है, जबकि 11 संक्रमित छात्र में से नौ का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. इसमें दो होम आइसोलेशन में है. इन्हें भी खोज कर भर्ती कराने की दिशा में कार्य हो रहा है. गुरुवार एक संक्रमित छात्र को भर्ती किया गया है.

अस्पताल आने वालों को बगैर मास्क के प्रवेश पर रोक

अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में आने वालों को बगैर मास्क के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इन विद्यार्थियों से मिलने के लिए अधीक्षक व उपाधीक्षक समेत अन्य चिकित्सक भी पहुंचे और व्यवस्था की जानकारी ली. बताते चले कि कोरोना संक्रमित एमबीबीएस 2016 बैच के एक छात्र की बेगूसराय स्थित घर पर मौत हो गयी थी. ओल्ड छात्रावास में रहने वाले छात्र के संक्रमित होने के बाद से वहां हड़कंप की स्थिति मच गयी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version