Coronavirus in Bihar : एनएमसीएच में बंद हो गया राज्य का पहला पोस्ट कोविड क्लिनिक
पोस्ट कोविड क्लिनिक यहां भले ही बंद हो चुका है लेकिन पोस्ट कोविड से जुड़ी परेशानियों को लेकर आने वाले मरीजों का इलाज हो रहा है.
पटना . एनएमसीएच का पोस्ट कोविड क्लिनिक करीब दो माह चलने के बाद बंद हो चुका है. राज्य में पहली बार यहां ही पोस्ट कोविड क्लिनिक खोला गया था. इसके बाद अन्य अस्पतालों में भी पोस्ट कोविड क्लिनिक खोला गया था.
कोविड अस्पताल से नॉन कोविड अस्पताल बनने के बाद इसे भी बंद कर दिया गया है. इसका नतीजा हो रहा है कि कई मरीज यहां के पोस्ट कोविड क्लिनिक का नाम सुन कर आते हैं, लेकिन जब आते हैं, तो पता चलता है कि अलग से पोस्ट कोविड क्लिनिक अब यहां बंद हो चुका है.
मरीज इस उम्मीद में आते हैं कि पोस्ट कोविड क्लिनिक में उन्हें विशेषज्ञ इलाज मिलेगा. इस क्लिनिक में कोविड से ठीक होने के बाद आने वाली परेशानियों को लेकर मरीज पहुंचते थे.
एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह कहते हैं कि पोस्ट कोविड क्लिनिक यहां भले ही बंद हो चुका है लेकिन पोस्ट कोविड से जुड़ी परेशानियों को लेकर आने वाले मरीजों का इलाज हो रहा है.
ऐसे मरीज अब हमारे मेडिसिन विभाग में आकर इलाज करा सकते हैं. नॉन कोविड अस्पताल बनने के बाद हमारे सारे विभाग खुल गये हैं.
Posted by Ashish Jha