बिहार में 18 दिनों के दौरान बदली कोरोना संक्रमितों की स्थिति, छह के बदले अब 21 जांच पर एक मरीज
राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है. अब राज्य में 21 सैंपलों की जांच के बाद एक पॉजिटिव मिल रहा है, जबकि 30 अप्रैल से लेकर छह मई तक लगभग छह सैंपलों की जांच में एक संक्रमित मिल रहा था.
अनिकेत त्रिवेदी, पटना. राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है. अब राज्य में 21 सैंपलों की जांच के बाद एक पॉजिटिव मिल रहा है, जबकि 30 अप्रैल से लेकर छह मई तक लगभग छह सैंपलों की जांच में एक संक्रमित मिल रहा था. अब राज्य में कोरोना संक्रमण दर घट कर 4.65 फीसदी तक आ गयी है, जबकि 30 अप्रैल को यह सबसे अधिक 16.4 फीसदी थी.
सिर्फ आठ दिनों में बदली सूरत
राज्य में पांच मई से लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के दूसरे दिन के बाद से ही संक्रमण की स्थिति में सुधार दिखने लगा था. 10 मई के बाद तेजी से स्थिति में परिवर्तन आया. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 11 मई को 10 सैंपलों की जांच में एक संक्रमित मिल रहा था, जबकि 11 मई से पहले यह आंकड़ा घट कर इकाई में चला गया था.
सुधार की स्थिति 11 मई से दिखने लगी, जो अब 18 मई तक और बेहतर हुई है. सिर्फ आठ दिनों में यह अनुपात बढ़ कर दोगुना हो गया यानी करीब साढ़े 21 सैंपलों की जांच में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिलने लगा.
स्टेट बैंक के 12 अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 12 अधिकारी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें मुजफ्फरपुर में आठ, भागलपुर में एक और अन्य जिलों में तीन कोरोना पॉजिटिव अधिकारी मिले. पटना में एक भी केस नहीं पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार बैंककर्मियों में कोरोना संक्रमण का मामला कुल 500 के नीचे मामला आ चुका है.
40 ट्रैफिक सिपाही और नौ अधिकारी कोरोना संक्रमित
पटना ट्रैफिक पुलिस के दारोगा शंकर यादव की सोमवार को एनएमसीएच में मौत हो गयी. शंकर कोरोना से मरने वाले पटना ट्रैफिक पुलिस के पहले अधिकारी थे. अप्रैल के पहले सप्ताह में कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने से लेकर मंगलवार तक लगभग डेढ़ महीने में पटना ट्रैफिक पुलिस के 40 सिपाही और नौ अधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
इन 49 कर्मियों में से 46 ठीक होकर काम पर लौट चुके हैं जबकि एक दरोगा की मौत हो चुकी है और दो अधिकारी अभी भी इलाजरत हैं. ट्रैफिक सार्जेंट मेजर प्रेम शंकर प्रसाद बताते हैं कि हमारे कई सिपाही और अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं.
हालांकि इनमें से तीन को छोड़ सभी ने ठीक होने के बाद ड्यूटी ज्वाइन कर लिया है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को विभाग के द्वारा अब तक मास्क और सैनिटाइजर जैसी सुविधाएं नहीं मिल रही है. चूंकि दिन भर सड़क पर ड्यूटी करते हैं. लिहाजा वायरस से संक्रमित होने की उन्हें काफी आशंका बनी रहती है.
Posted by Ashish Jha