पटना. कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने के बाद भी सावधानी बरतने की जरूरत है. थोड़ी सी लापरवाही दोबारा संक्रमित कर सकती है. आइजीआइएमएस के पूर्व पेट रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव कुमार ने कहा कि जिन लोगों का रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है उनको कोरोना दोबारा अटैक कर सकता है.
उन्होंने कहा कि ऐसे में सजगता बरतेंगे, बाहरी संक्रमण से बचे रहेंगे. छोटी-छोटी बातों और सावधानी के कई फायदे हैं. इधर यह देखा जा रहा है कि जिले में एक बार ठीक होने के बाद भी लोग दोबारा संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.
ऐसे कई मरीजों में लक्षण देखे गये हैं जिनको थकान, सांस लेने में परेशानी, चक्कर आना व बेहोशी जैसी समस्याएं हो रही हैं. कई लोगों में स्वाद का न आना और गले में खराश की दिक्कत भी बनी रहती है.
-
कहीं से आने पर अल्कोहल बेस साबुन से हाथ धोएं
-
हाथ में साबुन लगाकर 15 से 20 सेंकेंड तक छोड़ दें, उसके बाद ही हाथ धोना चाहिए
-
घर से बाहर जब भी निकलें मास्क, चश्मा, टोपी व हाथ में ग्लब्स पहनें
-
हर आदमी से कम से कम दो मीटर की दूरी हमेशा बनाकर रखें
-
कपड़े को धोकर उस पर आयरन करने के बाद पहनें
-
बाहर से आने के बाद कपड़े बाहर ही खोल दें. उसके बाद साबुन से हाथ धोएं
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पटना फ्रूट वेजिटेबल एसोसिएशन ने कृषि उत्पादन समिति, मुसल्लहपुर यार्ड में दुकान संख्या 144 में कंट्रोल रूम स्थापित किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद, जय प्रकाश वर्मा, कुमार मंगलम सिंह, मो हसनैन और बहादुरपुर थाना अध्यक्ष सनोवर खान ने संयुक्त रूप से कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया.
Posted by Ashish Jha