23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकल अंक में आया मौत का आंकड़ा, पटना में पिछले 24 घंटे के दौरान आठ मरीजों की गयी जान

कोरोना से मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे घट रहा है. शुक्रवार को कोरोना से सरकारी अस्पतालों में 10 लोगों की ही मौत हुई है. खास बात यह है कि एनएमसीएच में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

पटना. कोरोना से मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे घट रहा है. शुक्रवार को कोरोना से सरकारी अस्पतालों में 10 लोगों की ही मौत हुई है. खास बात यह है कि एनएमसीएच में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

वहीं, आइजीआइएमएस में पांच और पीएमसीएच में दो मरीजों की मौत हो गयी. इसके अलावा पटना एम्स में तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. आइजीआइएमएस में 13 नये मरीज आये हैं. वर्तमान में 200 मरीजों का इलाज ऑक्सीजन बेड पर चल रहा है, जबकि 190 बेड खाली है.

वहीं, पीएमसीएच में 11 मरीजों का इलाज आइयीयू में चल रहा है. कुल 211 मरीज दोनों अस्पताल में ऑक्सीजन के सहारे भर्ती हैं. इधर, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 83 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है.

नौ लोगों ने दी कोरोना को मात

इधर, एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक, वैशाली के 52 वर्षीय मो अबु बकर अंसारी, कदमकुआं के 67 वर्षीय प्रदीप कुमार वर्मा, जबकि पटना के 50 वर्षीय मनोज कुमार की मौत कोरोना से हो गयी है.

वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में पांच नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. इसके अलावा एम्स में 9 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है.

कोरोना वैक्सीन का 123831 डोज दिया

राज्य में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन का कुल 123831 डोज दिया गया. इसमें 118584 लोगों को पहला डोज जबकि 5247 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. टीकाकरण अभियान के तहत 18-44 वर्ष के बीच के लोगों में 92337 को कोविशिल्ड का टीका दिया गया.

अभी तक किये गये टीकाकरण अभियान में राज्य में कुल 10843687 पहला डोज जबकि 2025254 दूसरा डोज दिया जा चुका है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें