पटना. पटना जिले में बुधवार को 1244 कोरोना मरीज मिले हैं. हालांकि इनमें से अधिक होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. हाल के दिनों में पटना जिले में एक हजार के आसपास ही कोरोना मरीजों की संख्या रह रही है़ इसके साथ ही काफी संख्या में कोरोना मरीज रिकवर भी कर रहे हैं. इस बीच बुधवार को 17 और लोगों की कोरोना से मौत हो गयी.
पटना एम्स में बुधवार को छह लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक नालंदा के दातू बिगहा की 58 वर्षीय श्याम सुंदरी देवी, भूतनाथ रोड के 64 वर्षीय जगदीश राम, कंकड़बाग भोजपुर कॉलोनी के 75 वर्षीय मिथिलेश कुमार सिंह की मौत कोरोना से हो गयी है.
इसी प्रकार अल्लाह बख्श पुर गौरीचक के 35 वर्षीय राजेश कुमार, नयी गोदाम झील गंज गया के 57 वर्षीय मनोज कुमार और चकिया निवासी 44 वर्षीय संतोष कुमार लाल की मौत कोरोना से हो गयी है. वहीं एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 34 नये मरीजों को भर्ती किया गया है.
पटना सिटी के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. अस्पताल में मंगलवार की रात दो और मरीजों की मौत हो गयी. डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि इस साल संक्रमित 397 की मौत हो चुकी है.
पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में कोरोना से संक्रमित नौ मरीजों की बुधवार को मौत हो गयी. पीएमसीएच में जनवरी से लेकर अभी तक 294 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. अभी यहां आइसीयू में 52 मरीज भर्ती हैं, जबकि पांच मरीज बुधवार को भर्ती हुए. इसके साथ ही पांच मरीज डिस्चार्ज भी हो गये. इसी प्रकार, आइजीआइएमएस में 188 मरीज ऑक्सीजन पर हैं.
Posted by Ashish Jha