19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : पटना में कोरोना का कहर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 43 की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 17 हजार के पार

राजधानी में कोरोना का संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है. कोरोना से रिकॉर्ड 43 लोगों की मौत हो गयी है. इससे पहले सर्वाधिक 38 मौत 23 अप्रैल को हुई थी. वहीं, जिले में मंगलवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिले हैं.

पटना. राजधानी में कोरोना का संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है. कोरोना से रिकॉर्ड 43 लोगों की मौत हो गयी है. इससे पहले सर्वाधिक 38 मौत 23 अप्रैल को हुई थी. वहीं, जिले में मंगलवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिले हैं.

जिले में मंगलवार को 1837 नये कोरोना मरीज सामने आये हैं. इन नये मरीजों के साथ ही अब तक जिले में मिलने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 94793 हो गयी है. इनमें से 77044 मरीज कोरोना से लड़ कर अब तक ठीक हो चुके हैं.

वहीं जिले में कोरोना से अब तक 655 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में पटना में कोरोना से 24 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या जिले में बढ़ कर 17094 हो गयी है. एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

पटना जिले का आंकड़ा

तारीख मामले मौत

  • 27 अप्रैल 1837 43

  • 26 अप्रैल 2720 27

  • 25 अप्रैल 1848 18

  • 24 अप्रैल 2497 36

  • 23 अप्रैल 2801 38

  • 22 अप्रैल 2463 27

  • 21 अप्रैल 2919 24

  • 20 अप्रैल 2186 17

  • 19 अप्रैल 2672 18

  • 18 अप्रैल 2290 27

  • 17 अप्रैल 1898 16

  • 16 अप्रैल 1364 24

  • 15 अप्रैल 2105 12

  • 14 अप्रैल 1483 10

  • 13 अप्रैल 1205 14

  • 12 अप्रैल 1197 10

  • 11 अप्रैल 1382 05

  • 10 अप्रैल 1463 07

  • 09 अप्रैल 661 11

एनएमसीएच में 21 मरीजों ने गंवायी अपनी जान

कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार कायम है. नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को पांच और सोमवार रात 16 मरीजों की मौत हो गयी. सोमवार को जिनकी मौत हुई, उनमें जमुई के 46 वर्षीय उपेंद्र कुमार, जहानाबाद के 26 वर्षीय मृत्युंजय कुमार, रामनगर सेक्टर तीन राजीव नगर के 62 वर्षीय ललन सिंह, पालीगंज की 60 वर्षीय रामदुलारी देवी, फुलवारीशरीफ के 68 वर्षीय गुरविंदर कौर, सिंधुआ टोली पटना की 45 वर्षीय रीता देवी, संपतचक सोरंगपुर की 68 वर्षीय शांति देवी, जानीपुर फुलवारीशरीफ के 35 वर्षीय मो सोहैल शामिल हैं.

लोदी कटरा पटना सिटी की 58 वर्षीय फुलझरी देवी, नौबतपुर पटना की चिंता देवी, तुलसी मंडी पटना सिटी के 68 वर्षीय श्रवण मेहता, गर्दनीबाग की 55 वर्षीय कमला देवी, देसरी वैशाली के 54 वर्षीय अमरनाथ चौधरी, मधुबनी घाट पूर्वी चंपारण के 47 वर्षीय निजामउद्दीन मियां, विध्यांचल अर्पाटमेंट के 42 वर्षीय संतोष कुमार मंडल व बीवी कॉलेज पटना के 74 वर्षीय सोहरी राम शामिल हैं.

मंगलवार को अस्पताल में हाजीगंज लाल इमली की 45 वर्षीय सुनैना देवी, दानापुर के 70 वर्षीय दीनानाथ राय, आशियाना नगर की 50 वर्षीय बेबी रंजन, डेहरी आनसोन रोहतास के 50 वर्षीय उमाशंकर चौधरी व जगदेव पथ पटना के 50 वर्षीय संत पुरुषोत्तम दास टंडन की मौत हुई है.

पीएमसीएच में जनवरी से अब तक 145 ने कोविड वार्ड में तोड़ा दम

पीएमसीएच में मंगलवार को कोरोना से 13 मरीजों की मौत सामने आयी है. इसके साथ ही जनवरी से लेकर अब तक इसके कोविड वार्ड में मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 145 हो गयी है. मंगलवार को पीएमसीएच प्रशासन ने जिन 13 लोगों की सूची जारी की है, उनकी मौत कोविड वार्ड में 26 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से 27 अप्रैल की दोपहर 12 बजे के बीच हुई है. मरने वालों में 33 वर्ष के युवा से लेकर 76 वर्ष के बुजुर्ग तक शामिल हैं.

यह मरीज पटना के अलावा राज्य के कई अन्य जिलों से भी आकर यहां भर्ती हुए थे. इसके साथ ही पीएमसीएच कोविड वार्ड में मंगलवार को 101 मरीज भर्ती थे. इसके आइसीयू के सभी 25 बेड पर भी मरीज थे. मंगलवार को यहां 19 नये मरीजों को भर्ती किया गया है. वहीं, कोरोना को हरा कर ठीक हो चुके नौ मरीजों को यहां से डिस्चार्ज भी किया गया है.

एम्स में डॉक्टर समेत छह लोगों की कोविड से मौत

फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में मंगलवार को पटना के एक डॉक्टर समेत छह लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक एम्स में पुलिस काॅलोनी के 56 वर्षीय पुतुल मिश्रा, रूपसपुर की 57 वर्षीय सरिता सिन्हा, भागलपुर के 60 वर्षीय प्रेम प्रकाश केशरी, हनुमान नगर की 49 वर्षीय विभा बक्शी, शास्त्री नगर के 70 वर्षीय डाॅ वीके सिन्हा और आॅफिसर काॅलोनी के 59 वर्षीय अरुण कुमार सिंह कि मौत कोरोना से हो गयी है.

वहीं, 34 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एडमिट किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा पटना के पॉजिटिव मरीज हैं. इसके अलावा एम्स में 21 लोगों ने कोरोना को मात दे दी, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. पटना में कोरोना का कहर 24 घंटे में रिकॉर्ड 43 की मौत तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें