बिहार में अब संक्रमण दर महज 1.93 फीसदी, पिछले 24 घंटे में मिले 1785 नये कोरोना संक्रमित
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है. शुक्रवार को 92,173 सैंपलों की जांच में 1785 नये कोरोना संक्रमित मिले. इस तरह कोरोना संक्रमण दर और घट कर 1.93% तक आ गयी है.
पटना . राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है. शुक्रवार को 92,173 सैंपलों की जांच में 1785 नये कोरोना संक्रमित मिले. इस तरह कोरोना संक्रमण दर और घट कर 1.93% तक आ गयी है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पटना में सबसे अधिक 238 और बेगूसराय में 129 नये संक्रमित मिले, जबकि अन्य जिलों में नये संक्रमण का आंकड़ा 100 से कम रहा.
इनमें गोपालगंज व नालंदा में 98-98, अररिया में 85, मुजफ्फरपुर में 78, सुपौल में 76, वैशाली में 68, कटिहार में 60, पूर्णिया में 57, सारण में 55, किशनगंज में 51, पूर्वी चंपारण में 53, सारण में 47, सीवान में 45, दरभंगा में 44, मधुबनी में 43, खगड़िया में 42, समस्तीपुर में 40, भागलपुर में 37, पश्चिमी चंपारण में 33 नये संक्रमित पाये गये.
मधेपुरा में 31, जमुई में 25, गया, मुंगेर व रोहतास में 23-23, औरंगाबाद में 16, बांका में 14, बक्सर में 13, अरवल, लखीसराय व सीतामढ़ी में 12-12 और जहानाबाद व शिवहर में 11-11 नये संक्रमित पाये गये. वहीं चार जिलों में 10 से कम नये केस मिले. इनमें कैमूर में पांच, नवादा में छह, शेखपुरा में सात और भोजपुर में नौ कोरोना संक्रमित मिले हैं.
सीनियर एनेस्थेटिक्स डॉ राजीव वर्मा की मौत
पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर व सीनियर एनेस्थेटिक्स 60 वर्षीय डॉ राजीव कुमार वर्मा की कोरोना से शुक्रवार को मौत हो गयी. कोविड पॉजिटिव होने के बाद उन्हें एम्स पटना में भर्ती कराया गया था. हालांकि, सात मई को कोरोना निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज भी हो गये थे.
राजेंद्र नगर रोड नंबर 12 स्थित घर आने के बाद उनकी तबीयत फिर खराब होने लगी. गुरुवार की रात ऑक्सीजन लेवल कम हो गया. इसके बाद पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गयी. डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना से उनके लंग्स में काफी परेशानियां बढ़ गयी थीं.
Posted by Ashish Jha