दरभंगा. डीएमसीएच के गायनी विभाग की तीन महिला चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव हो गयी है. उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार तीनों पीजी चिकित्सक लेबर रूम में कार्यरत थी. उनको सर्दी खांसी की शिकायत थी.
रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. हालांकि उनके सैंपल की आरटीपीसीआर जांच भी होगी. विभाग को सैनिटाइज कर दिया गया है. डीएमसीएच के अब तक पांच डॉक्टर कोरोना से पॉजिटिव हुये हैं. इसमें से एक विभागाध्यक्ष व एक नोडल ऑफिसर भी शामिल हैं. दोनों वरीय चिकित्सक अभी होम आइसोलेशन में हैं.
जानकारी के अनुसार संक्रमित विभागाध्यक्ष ने वैक्सीन की पूरी डोज ली थी. उधर, फ्लू कार्नर में संचालित कोरोना जांच में गत 24 घंटों में चिकित्सक समेत 20 नया मामला सामने आया है. जबकि स्वास्थ्य विभाग गत 21 घंटे में 15 नये केस की जानकारी दे रहा है.
इस प्रकार कुल आंकड़ा 4422 हो गया है. इसमें से 4324 मरीज ठीक हो गये हैं. 58 मरीज अभी उपचाराधीन हैं. विभाग द्वारा 40 लोगों की मौत कोरोना से होने की बात बतायी गयी है, जबकि अब तक एक सौ से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. इसमें अन्य जिला के मरीज भी शामिल हैं.
डीएमसीएच परिसर में कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. मरीज व परिजन बिना मास्क के अस्पताल परिसर में घूमते हैं. उनको रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है. ओपीडी में रोजाना सैंकड़ों मरीज व परिजनों की भीड़ जुटती है. लेकिन, कोरोना से बचाव के लिये अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है.
विभागीय निर्देश के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल का शत- प्रतिशत पालन करना अनिवार्य है. इसे लेकर रोजाना स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ऑनलाइन बैठक कर दिशा- निर्देश देते हैं. जमीनी स्तर कुछ और बयां कर रहा है. इस संबंध में अधीक्षक डॉ मणिभूषण शर्मा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ पाया गया.
Posted by Ashish Jha