Coronavirus in Bihar : AIIMS में कोरोना से तीन और की मौत, पटना में मिले 105 नये पॉजिटिव
आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 404 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं जिले में अभी कुल 1122 कोरोना के एक्टिक केस हैं.
फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में बुधवार को तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि आठ मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.
एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में राजेंद्र नगर के 78 वर्षीय रामा प्रसाद, कोईलवर के 55 वर्षीय प्रेमनाथ पांडेय जबकि भोजपुर के 60 वर्षीय यमुना प्रसाद राय की मौत हो गयी है.
वहीं बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में आठ नये मरीज की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. जिनमें सीवान, गया, मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, धनबाद, वैशाली के मरीज शामिल हैं.
इसके अलावा एम्स में नौ लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. डिस्चार्ज होने वालों में एनएमसीएच नालंदा मेडिकल कॉलेज की स्त्री रोग विशेषज्ञ और कोरोना वारियर डॉ वीणा कुमारी सिन्हा भी शामिल हैं.
105 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज
पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को जिले में 105 नये संक्रमित मरीज मिले हैं.
इनके साथ ही जिले में अब तक सामने आये कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 51,719 हो गयी है. जिले में पूर्व के संक्रमित मरीज तेजी से ठीक भी हुए हैं.
अब तक 50,193 मरीज कोरोना से लड़ कर ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 404 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
वहीं जिले में अभी कुल 1122 कोरोना के एक्टिक केस हैं. पीएमसीएच में बुधवार काे कोरोना के 715 सैंपलों की आरटीपीसीआर से जांच की गयी. इसमें से दो पॉजिटिव आये हैं. जबकि रैपिड एंटीजन किट से यहां 122 सैंपलों की जांच हुई.
इसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला. यहां के कोविड वार्ड में बुधवार को दस मरीज भर्ती थे. जिन मरीजों ने कोरोना के इस जंग में जीत हासिल कर ली उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
Posted by Ashish Jha